लाइव स्टंट के दौरान महिला एक्रोबैट का पति से हुआ झगड़ा, गुस्से में हो गई चूक और फिर...

एरियल सिल्क्स परफॉर्मेंस के दौरान एक चीनी महिला एक्रोबैट नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक मृतक सन एक स्टंट के दौरान अपने पति के साथ कलाबाज के दौरान उनके पैर पकड़ने में विफल रही।

Danish Musheer | Published : Apr 19, 2023 1:17 PM IST / Updated: Apr 20 2023, 10:06 AM IST

बीजिंग: एरियल सिल्क्स परफॉर्मेंस के दौरान जमीन पर गिरने से एक चीनी एक्रोबैट की मौत हो गई। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार घटना उस समय हुई जब एक्रोबैट अपने पति के साथ कलाबाजी कर रही थी। जानकारी के मुताबिक एक रूटीन में गड़बड़ी होने के कारण महिला 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरी और उसकी मौत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक सन एक स्टंट के दौरान अपने पति के साथ कलाबाज के दौरान उनके पैर पकड़ने में विफल रही, जिससे वह निचे गिर गईं। इलाज के लिए उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। न्यूज वेबसाइट द पेपर के मुताबिक महिला के दो बच्चे हैं।अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घटना का वीडियो इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। द पेपर के अनुसार सन और उनके पति झांग कई वर्षों से एक साथ काम कर रहे थे। उन्होंने बिना सेफ्टी बेल्ट के एक साथ कई स्टंट किए थे।

महिला ने नहीं पहनी थी सुरक्षा बेल्ट 

समाचार वेबसाइट ने आगे बताया कि घटना के समय युगल लड़ रहे थे। महिला एक्रोबैट से वहां मौजूद लोगो ने सुरक्षा बेल्ट पहनने के लिए कहा था, लेकिन कथित तौर पर उसने मना कर दिया। यांग्जी इवनिंग न्यूज के मुताबि पति ने अपनी पत्नी से लड़ाई से इनकार किया है। उसने कहा कि हम हमेशा एक साथ खुश थे। कोई लड़ाई नहीं थी।

क्या होता है एक्रोबैट?

एक्रोबैट जिम्नास्टिक का एक ऐसा खेल है, जिसमें वे शारीरिक व्यायाम शामिल हैं जिनमें संतुलन, शक्ति, लचीलापन, कोर्डिनेशन, समर्पण और धीरज की आवश्यकता होती है। जिम्नास्टिक के लिए हाथ, पैर, कंधे, पीठ, छाती और पेट की विकसित की गई मजबूत मांसपेशियों का अहम योगदान होता है। जिम्नास्टिक प्राचीन यूनानियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले अभ्यासों से विकसित हुआ है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में आटे के बदले महिला को मिली मौत, एक बोरी के चक्कर में भीड़ ने बेचारी को कुचल डाला

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी