गुपचुप तरीके से जैक मा ने की पाकिस्तान की यात्रा, न सरकारी अधिकारी से मिले, न प्रेस से की बात, मकसद पर लग रहे कयास

Published : Jul 03, 2023, 08:36 AM IST
Jack Ma - Alibaba

सार

चीनी अरबपति कारोबारी जैक मा (Jack Ma) ने पाकिस्तान की गोपनीय यात्रा की है। वह प्राइवेट जेट में सवार होकर नेपाल के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे और 23 घंटे बाद चीन लौट गए। उनकी यात्रा को लेकर पाकिस्तान के लोग खूब कयास लगा रहे हैं।

इस्लामाबाद। चीनी अरबपति और अलीबाबा ग्रुप के सह संस्थापक जैक मा ने बेहद गोपनीय तरीके से पाकिस्तान की यात्रा की है। वह प्राइवेट जेट में सवार होकर नेपाल के रास्ते पाकिस्तान के लाहौर शहर पहुंचे और 23 घंटे बाद चीन लौट गए। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों से मुलाकात नहीं की। उन्होंने प्रेस से भी बात नहीं की। जैक मा ने क्यों पाकिस्तान की यात्रा की इसपर अब खूब कयास लगाए जा रहे हैं।

पाकिस्तानी न्यूज पेपर एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने जैक मा की पाकिस्तान यात्रा की खबर दी है। पाकिस्तान के बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद अजफर अहसन ने जैक मा के पाकिस्तान यात्रा की पुष्टि की है। उन्होंने एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया है कि जैक मां 29 जून को पाकिस्तान आए थे और यहां 23 घंटे रहे।

जैक मा ने सरकारी अधिकारियों से नहीं की मुलाकात

पाकिस्तान की यात्रा के दौरान जैक मा ने सरकारी अधिकारियों से मुलाकात नहीं की। उन्होंने मीडिया से भी बात नहीं की। वह जेट एविएशन के प्राइवेट विमान VP-CMA में सवार होकर पाकिस्तान आए थे। जैक मा एक निजी स्थान पर ठहरे और 30 जून को चीन लौट गए। उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा क्यों की यह अभी तक गोपनीय है। इसको लेकर पाकिस्तान के लोग कयास लगा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान के लिए इसका अच्छा असर दिखेगा।

सात कारोबारियों के साथ पाकिस्तान आए थे जैक मा

जैक मा ने सात कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान की यात्रा की। इनमें पांच चीनी और डेनमार्क व अमेरिका के एक-एक नागरिक थे। वे नेपाल होते हुए पाकिस्तान आए थे। उनकी यात्रा को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जैक मा अपनी टीम के साथ कारोबार संबंधी अवसर देखने पाकिस्तान आए थे। उन्होंने पाकिस्तान के व्यापार केंद्रों का दौरा किया और प्रमुख व्यापारियों और उनके संगठनों के लोगों के साथ बैठकें की। हालांकि, किसी खास व्यावसायिक सौदे या बैठक के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है। जैक मा की यात्रा इतनी गोपनीय थी कि पाकिस्तान में चीनी दूतावास को भी इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं थी।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!
'हाथ मिलाया-गले लगे' PM Modi ने कैसे किया दोस्त पुतिन का ग्रांड वेलकम-Watch Video