चीनी अरबपति कारोबारी जैक मा (Jack Ma) ने पाकिस्तान की गोपनीय यात्रा की है। वह प्राइवेट जेट में सवार होकर नेपाल के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे और 23 घंटे बाद चीन लौट गए। उनकी यात्रा को लेकर पाकिस्तान के लोग खूब कयास लगा रहे हैं।
इस्लामाबाद। चीनी अरबपति और अलीबाबा ग्रुप के सह संस्थापक जैक मा ने बेहद गोपनीय तरीके से पाकिस्तान की यात्रा की है। वह प्राइवेट जेट में सवार होकर नेपाल के रास्ते पाकिस्तान के लाहौर शहर पहुंचे और 23 घंटे बाद चीन लौट गए। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों से मुलाकात नहीं की। उन्होंने प्रेस से भी बात नहीं की। जैक मा ने क्यों पाकिस्तान की यात्रा की इसपर अब खूब कयास लगाए जा रहे हैं।
पाकिस्तानी न्यूज पेपर एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने जैक मा की पाकिस्तान यात्रा की खबर दी है। पाकिस्तान के बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद अजफर अहसन ने जैक मा के पाकिस्तान यात्रा की पुष्टि की है। उन्होंने एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया है कि जैक मां 29 जून को पाकिस्तान आए थे और यहां 23 घंटे रहे।
जैक मा ने सरकारी अधिकारियों से नहीं की मुलाकात
पाकिस्तान की यात्रा के दौरान जैक मा ने सरकारी अधिकारियों से मुलाकात नहीं की। उन्होंने मीडिया से भी बात नहीं की। वह जेट एविएशन के प्राइवेट विमान VP-CMA में सवार होकर पाकिस्तान आए थे। जैक मा एक निजी स्थान पर ठहरे और 30 जून को चीन लौट गए। उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा क्यों की यह अभी तक गोपनीय है। इसको लेकर पाकिस्तान के लोग कयास लगा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान के लिए इसका अच्छा असर दिखेगा।
सात कारोबारियों के साथ पाकिस्तान आए थे जैक मा
जैक मा ने सात कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान की यात्रा की। इनमें पांच चीनी और डेनमार्क व अमेरिका के एक-एक नागरिक थे। वे नेपाल होते हुए पाकिस्तान आए थे। उनकी यात्रा को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जैक मा अपनी टीम के साथ कारोबार संबंधी अवसर देखने पाकिस्तान आए थे। उन्होंने पाकिस्तान के व्यापार केंद्रों का दौरा किया और प्रमुख व्यापारियों और उनके संगठनों के लोगों के साथ बैठकें की। हालांकि, किसी खास व्यावसायिक सौदे या बैठक के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है। जैक मा की यात्रा इतनी गोपनीय थी कि पाकिस्तान में चीनी दूतावास को भी इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं थी।