चीन की परमाणु पनडुब्बी को लेकर अमेरिकी ने ऐसा क्या कहा कि मच गया बवाल!

चीन की एक नई परमाणु पनडुब्बी इस साल की शुरुआत में डूब गई, जो चीन के लिए एक बड़ा झटका है। घटना के कारणों और पनडुब्बी में परमाणु ईंधन की मौजूदगी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

rohan salodkar | Published : Sep 27, 2024 10:25 AM IST

वाशिंगटन: चीन की सबसे नई परमाणु पनडुब्बी इस साल की शुरुआत में समुद्र में डूब गई थी. एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि यह घटना चीन के लिए एक बड़ा झटका है. नाम न छापने की शर्त पर अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया कि चीन की नई फर्स्ट-इन-क्लास परमाणु पनडुब्बी मई-जून के आसपास तटीय इलाकों में डूब गई. हालांकि, चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. अधिकारियों ने यह भी नहीं बताया कि पनडुब्बी क्यों डूबी या उसमें परमाणु ईंधन था या नहीं.

 

Latest Videos

ताइवान स्ट्रेट में मछुआरों के पास एक चीनी परमाणु पनडुब्बी दिखाई देने की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई थीं. 2022 तक, चीन के पास छह परमाणु ऊर्जा से चलने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां, छह परमाणु संचालित हमला पनडुब्बियां और 48 डीजल पावर अटैक पनडुब्बियां थीं, जैसा कि पेंटागन की एक रिपोर्ट में कहा गया है. अमेरिकी रक्षा विभाग ने बताया कि 2025 तक पनडुब्बी बेड़े का आकार बढ़कर 65 और 2035 तक 80 हो जाएगा. इस बीच, चीन ने बुधवार को कहा कि उसने प्रशांत महासागर में एक महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता