चीन की परमाणु पनडुब्बी को लेकर अमेरिकी ने ऐसा क्या कहा कि मच गया बवाल!

Published : Sep 27, 2024, 03:55 PM IST
चीन की परमाणु पनडुब्बी को लेकर अमेरिकी ने ऐसा क्या कहा कि मच गया बवाल!

सार

चीन की एक नई परमाणु पनडुब्बी इस साल की शुरुआत में डूब गई, जो चीन के लिए एक बड़ा झटका है। घटना के कारणों और पनडुब्बी में परमाणु ईंधन की मौजूदगी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

वाशिंगटन: चीन की सबसे नई परमाणु पनडुब्बी इस साल की शुरुआत में समुद्र में डूब गई थी. एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि यह घटना चीन के लिए एक बड़ा झटका है. नाम न छापने की शर्त पर अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया कि चीन की नई फर्स्ट-इन-क्लास परमाणु पनडुब्बी मई-जून के आसपास तटीय इलाकों में डूब गई. हालांकि, चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. अधिकारियों ने यह भी नहीं बताया कि पनडुब्बी क्यों डूबी या उसमें परमाणु ईंधन था या नहीं.

 

ताइवान स्ट्रेट में मछुआरों के पास एक चीनी परमाणु पनडुब्बी दिखाई देने की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई थीं. 2022 तक, चीन के पास छह परमाणु ऊर्जा से चलने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां, छह परमाणु संचालित हमला पनडुब्बियां और 48 डीजल पावर अटैक पनडुब्बियां थीं, जैसा कि पेंटागन की एक रिपोर्ट में कहा गया है. अमेरिकी रक्षा विभाग ने बताया कि 2025 तक पनडुब्बी बेड़े का आकार बढ़कर 65 और 2035 तक 80 हो जाएगा. इस बीच, चीन ने बुधवार को कहा कि उसने प्रशांत महासागर में एक महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस