वाशिंगटन: कैलिफ़ॉर्निया के सैक्रामेंटो में स्थित BAPS हिंदू मंदिर पर हाल ही में हमला करने वाले अज्ञात लोगों ने 'हिंदुओं वापस जाओ' लिखकर विकृति फैलाई है। सितंबर 17 को न्यू यॉर्क के BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ के बाद यह दूसरी घटना है। BAPS संस्था ने अपने बयान में कहा, 'हम नफरत की निंदा करते हैं। इस घटना से हम बेहद दुखी हैं। हम अपने दिलों में नफरत रखने वालों सहित सभी के लिए प्रार्थना करते हैं।' संस्था ने कहा कि वह इस संबंध में कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ काम कर रही है।
मणिपुर के शिव मंदिर में अज्ञात लोगों ने लगाई आग: एक हफ्ते में दूसरी घटना
इंफाल: मणिपुर के सेनापति जिले में अज्ञात लोगों के एक समूह ने शिव मंदिर में घुसकर आग लगा दी। घटना में मंदिर को आंशिक नुकसान पहुंचा है। यह एक हफ्ते के अंदर पशुपतिनाथ मंदिर पर दूसरा हमला है। उपद्रवियों की यह करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। गुरुवार तड़के हुई इस घटना में अज्ञात लोग मंदिर के अंदर से लकड़ी के लट्ठों में आग लगाकर मंदिर के प्रांगण में फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।