'हिंदुओं वापस जाओ' लिखकर इस देश के मंदिर में तोड़फोड़

कैलिफ़ॉर्निया और मणिपुर में हिंदू मंदिरों पर हाल ही में हुए हमलों ने धार्मिक असहिष्णुता की चिंताएं बढ़ा दी हैं। सैक्रामेंटो मंदिर पर तोड़फोड़ और मणिपुर में शिव मंदिर में आगजनी की घटनाओं से समुदाय में आक्रोश है।

वाशिंगटन: कैलिफ़ॉर्निया के सैक्रामेंटो में स्थित BAPS हिंदू मंदिर पर हाल ही में हमला करने वाले अज्ञात लोगों ने 'हिंदुओं वापस जाओ' लिखकर विकृति फैलाई है। सितंबर 17 को न्यू यॉर्क के BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ के बाद यह दूसरी घटना है। BAPS संस्था ने अपने बयान में कहा, 'हम नफरत की निंदा करते हैं। इस घटना से हम बेहद दुखी हैं। हम अपने दिलों में नफरत रखने वालों सहित सभी के लिए प्रार्थना करते हैं।' संस्था ने कहा कि वह इस संबंध में कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ काम कर रही है।

 

Latest Videos

मणिपुर के शिव मंदिर में अज्ञात लोगों ने लगाई आग: एक हफ्ते में दूसरी घटना

इंफाल: मणिपुर के सेनापति जिले में अज्ञात लोगों के एक समूह ने शिव मंदिर में घुसकर आग लगा दी। घटना में मंदिर को आंशिक नुकसान पहुंचा है। यह एक हफ्ते के अंदर पशुपतिनाथ मंदिर पर दूसरा हमला है। उपद्रवियों की यह करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। गुरुवार तड़के हुई इस घटना में अज्ञात लोग मंदिर के अंदर से लकड़ी के लट्ठों में आग लगाकर मंदिर के प्रांगण में फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन