
बीजिंग. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग कोरोना वायरस का प्रकोप सामने आने के बाद मंगलवार को अपनी पहली यात्रा पर वायरस प्रभावित वुहान शहर पहुंचे। वहीं भारत में भी इस वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को कई नए मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 52 पहुंच गई है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के प्रयास में भारत सरकार ने उन सभी विदेशी नागिरकों का वीजा कैंसिल कर दिया है, जिन्होंने स्पेन, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों की यात्रा की है।
भारत के 50 मामलों में से 3 लोग पहले ही इस बीमारी से छुटकारा पा चुके हैं। देश में अभी तक किसी भी व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है। जल्द ही बाकी संक्रमित लोगों के ठीक होने की भी संभावना है।
चीन में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3136 पहुंची
चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई जिससे इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,136 हो गई है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के महासचिव चिनफिंग इस महामारी की रोकथाम के उपायों का निरीक्षण करने के लिए वुहान पहुंचे।
शिन्हुआ की खबर के अनुसार अपनी यात्रा के दौरान वह चिकित्सा कर्मचारियों, सैन्य अधिकारियों एवं सैनिकों, पुलिस अधिकारियों, अधिकारियों और स्वयंसेवियों का आभार व्यक्त करेंगे जो इस महामारी से निपटने के काम में लगे हुए हैं। इस बीच चीनी अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के 19 नये मामलों की पुष्टि हुई है और सोमवार को इससे 17 और लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में इन 17 लोगों की मौत हुई है।
पूरी दुनिया में 3800 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत
मंगलवार तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 1 लाख 10 हजार से भी ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और इनमें से 3800 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 50 फीसदी मामले ऐसे हैं जिनमें लोग रिकवर कर रहे हैं, ठीक हो रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।