चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने पीएम मोदी को भेजा संदेश, बोले-मजबूती से लड़ेंगे महामारी के खिलाफ लड़ाई

Published : Apr 30, 2021, 07:15 PM ISTUpdated : Apr 30, 2021, 08:43 PM IST
चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने पीएम मोदी को भेजा संदेश, बोले-मजबूती से लड़ेंगे महामारी के खिलाफ लड़ाई

सार

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजकर कोविड की लड़ाई में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया है। जिनपिंग ने संदेश में कहा है कि वह भारत के साथ एंटी-कोविड कोआपरेशन को और मजबूत करेगा। भारत को इस लड़ाई में जितना भी मेडिकल सहयोग चाहिए वह देगा। 

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजकर कोविड की लड़ाई में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया है। जिनपिंग ने संदेश में कहा है कि वह भारत के साथ एंटी-कोविड कोआपरेशन को और मजबूत करेगा। भारत को इस लड़ाई में जितना भी मेडिकल सहयोग चाहिए वह देगा। 

Read this also:

 

जिनपिंग ने भारत में बढ़े केसों पर संवेदना जताई

 

 

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत में अचानक से बढ़े कोरोना केसों पर चिंता जताते हुए इसके शिकार हुए लोगों के परिजन के प्रति संवेदना जताई। शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि हम भारत में बढ़ते कोरोना संकट पर नजर बनाए हुए हैं। हर संभव मदद की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है। हम सहयोग की सीमा को और बढ़ाने जा रहे हैं। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?