कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वॉशिंगटन से लेकर न्यूयॉर्क तक 190 किमी की ट्रक यात्रा की। इस दौरान उन्होंने ड्राइवर तेजिंदर गिल से बातचीत की और उसकी कमाई के बारे में भी जाना।
वॉशिंगटन: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने वॉशिंगटन से लेकर न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की यात्रा ट्रक से की। इस बीच उन्होंने ट्रक ड्राइवर तेजिंदर गिल से बातचीत की और इसका वीडियो भी सामने आया। ट्रक ड्राइवर से राहुल गांधी ने जब कमाई के बारे में जानकारी की तो जवाब सुनकर वह खुद भी हैरान रह गए। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भारत और अमेरिका के ट्रक ड्राइवरों के हालात की तुलना भी की। यात्रा में कहा कि भारत में ट्रक ड्राइवर के कंफर्ट को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है लेकिन अमेरिका में ऐसा नहीं है। तेजिंदर गिल ने बताया कि वहां के ट्रक में सेफ्टी को लेकर भी खास ध्यान रखा जाता है। इसी के साथ वहां पर ट्रक ड्राइवर को गाड़ी के चोरी की चिंता नहीं रहती है।