यूके चुनाव में भी हेट स्पीच: पीएम ऋषि सुनक के लिए दक्षिणपंथी रिफार्म यूके पार्टी के कैंपेनर ने किया आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल

Published : Jun 30, 2024, 04:56 PM ISTUpdated : Jul 01, 2024, 01:50 AM IST
Rishi Sunak

सार

चुनाव प्रचार प्रारंभ होने के साथ हेट स्पीच का दौर भी शुरू हो चुका है। यूके के पीएम ऋषि सुनक के खिलाफ दक्षिणपंथी रिफार्म यूके पार्टी के एक नेता ने नस्लवादी अपशब्द कहकर चुनावी राजनीति का तापमान बढ़ा दिया है।

UK Polls Controversial statements rise: यूके यानी इंग्लैंड में भी चुनावी आगाज हो चुका है। चुनाव प्रचार प्रारंभ होने के साथ हेट स्पीच का दौर भी शुरू हो चुका है। यूके के पीएम ऋषि सुनक के खिलाफ दक्षिणपंथी रिफार्म यूके पार्टी के एक नेता ने नस्लवादी अपशब्द कहकर चुनावी राजनीति का तापमान बढ़ा दिया है। नस्लवादी अपशब्द बोलकर सुनक के खिलाफ गुस्सा उतारने वाले नेता की टिप्पणी पर पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि वह काफी आहत हैं। यूके में 4 जुलाई को मतदान होगा।

यूके एक न्यूज चैनल ने दक्षिणपंथी रिफार्म यूके पार्टी के एक कैंपेनर की रिकॉर्डिंग प्रसारित की है। इस रिकॉर्डिंग में एंड्रयू पार्कर नामक कथित कैंपेनर, दक्षिण एशियाई मूल के लोगों के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल कर रहा है। उनसे दक्षिण एशियाई लोगों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नस्लवादी अपशब्द पाकी का इस्तेमाल पीएम ऋषि सुनक के लिए किया।

सुनक ने गुस्सा जाहिर किया

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने निगेल फरेज के नेतृत्व वाली दक्षिणपंथी रिफार्म यूके पार्टी के एक कैंपेनर द्वारा की गई नस्लवादी अपशब्द पर अपना गुस्सा जताया है। दरअसल, रिफॉर्म यूके पार्टी के कैंपेनर एंड्रयू पार्कर ने दक्षिण एशियाई मूल के लोगों के लिए अपमानजनक शब्द "पाकी" का इस्तेमाल किया था। ब्रिटेन के पहले जातीय अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री सुनक ने अपने चुनाव अभियान के दौरान मीडिया से कहा: इससे दुख होता है और मुझे गुस्सा आता है। मैं उन शब्दों को हल्के में नहीं दोहराता। मैं जानबूझकर ऐसा करता हूं क्योंकि यह इतना महत्वपूर्ण है कि इसे स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा सकता। जब आप रिफॉर्म उम्मीदवारों और प्रचारकों को नस्लवादी, स्त्री-द्वेषी भाषा और बिना किसी चुनौती के विचारों का इस्तेमाल करते हुए देखते हैं तो मुझे लगता है कि यह आपको रिफॉर्म पार्टी के भीतर की संस्कृति के बारे में कुछ बताता है।

रिफॉर्म यूके पार्टी ने बयान से खुद को किया अलग

रिफॉर्म यूके पार्टी के नेता निगेल फरेज ने पार्टी कैंपेनर एंड्रयू पार्कर के बयान की निंदा करते हुए इसे भयावह बताया। उन्होंने पार्कर के बयान से खुद को अलग कर लिया। संसद के लिए चुनाव लड़ रहे फरेज ने कहा कि कुछ व्यक्तियों ने हमें निराश किया और ऐसी भावनाएं पार्टी या उसके समर्थकों के विचारों को नहीं दर्शाती हैं। कुछ लोगों द्वारा व्यक्त की गई भयावह भावनाओं का मेरे अपने विचारों, हमारे समर्थकों या रिफॉर्म यूके के अधिकांश लोगों के विचारों से कोई संबंध नहीं है।

यह भी पढ़ें:

मणिपुर में हिंसा भड़का रहा ब्रिटेन का प्रोफेसर? पुलिस ने दर्ज किया FIR, खालिस्तानी कनेक्शन का दावा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!