यूके चुनाव में भी हेट स्पीच: पीएम ऋषि सुनक के लिए दक्षिणपंथी रिफार्म यूके पार्टी के कैंपेनर ने किया आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल

चुनाव प्रचार प्रारंभ होने के साथ हेट स्पीच का दौर भी शुरू हो चुका है। यूके के पीएम ऋषि सुनक के खिलाफ दक्षिणपंथी रिफार्म यूके पार्टी के एक नेता ने नस्लवादी अपशब्द कहकर चुनावी राजनीति का तापमान बढ़ा दिया है।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 30, 2024 11:26 AM IST / Updated: Jul 01 2024, 01:50 AM IST

UK Polls Controversial statements rise: यूके यानी इंग्लैंड में भी चुनावी आगाज हो चुका है। चुनाव प्रचार प्रारंभ होने के साथ हेट स्पीच का दौर भी शुरू हो चुका है। यूके के पीएम ऋषि सुनक के खिलाफ दक्षिणपंथी रिफार्म यूके पार्टी के एक नेता ने नस्लवादी अपशब्द कहकर चुनावी राजनीति का तापमान बढ़ा दिया है। नस्लवादी अपशब्द बोलकर सुनक के खिलाफ गुस्सा उतारने वाले नेता की टिप्पणी पर पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि वह काफी आहत हैं। यूके में 4 जुलाई को मतदान होगा।

यूके एक न्यूज चैनल ने दक्षिणपंथी रिफार्म यूके पार्टी के एक कैंपेनर की रिकॉर्डिंग प्रसारित की है। इस रिकॉर्डिंग में एंड्रयू पार्कर नामक कथित कैंपेनर, दक्षिण एशियाई मूल के लोगों के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल कर रहा है। उनसे दक्षिण एशियाई लोगों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नस्लवादी अपशब्द पाकी का इस्तेमाल पीएम ऋषि सुनक के लिए किया।

सुनक ने गुस्सा जाहिर किया

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने निगेल फरेज के नेतृत्व वाली दक्षिणपंथी रिफार्म यूके पार्टी के एक कैंपेनर द्वारा की गई नस्लवादी अपशब्द पर अपना गुस्सा जताया है। दरअसल, रिफॉर्म यूके पार्टी के कैंपेनर एंड्रयू पार्कर ने दक्षिण एशियाई मूल के लोगों के लिए अपमानजनक शब्द "पाकी" का इस्तेमाल किया था। ब्रिटेन के पहले जातीय अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री सुनक ने अपने चुनाव अभियान के दौरान मीडिया से कहा: इससे दुख होता है और मुझे गुस्सा आता है। मैं उन शब्दों को हल्के में नहीं दोहराता। मैं जानबूझकर ऐसा करता हूं क्योंकि यह इतना महत्वपूर्ण है कि इसे स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा सकता। जब आप रिफॉर्म उम्मीदवारों और प्रचारकों को नस्लवादी, स्त्री-द्वेषी भाषा और बिना किसी चुनौती के विचारों का इस्तेमाल करते हुए देखते हैं तो मुझे लगता है कि यह आपको रिफॉर्म पार्टी के भीतर की संस्कृति के बारे में कुछ बताता है।

रिफॉर्म यूके पार्टी ने बयान से खुद को किया अलग

रिफॉर्म यूके पार्टी के नेता निगेल फरेज ने पार्टी कैंपेनर एंड्रयू पार्कर के बयान की निंदा करते हुए इसे भयावह बताया। उन्होंने पार्कर के बयान से खुद को अलग कर लिया। संसद के लिए चुनाव लड़ रहे फरेज ने कहा कि कुछ व्यक्तियों ने हमें निराश किया और ऐसी भावनाएं पार्टी या उसके समर्थकों के विचारों को नहीं दर्शाती हैं। कुछ लोगों द्वारा व्यक्त की गई भयावह भावनाओं का मेरे अपने विचारों, हमारे समर्थकों या रिफॉर्म यूके के अधिकांश लोगों के विचारों से कोई संबंध नहीं है।

यह भी पढ़ें:

मणिपुर में हिंसा भड़का रहा ब्रिटेन का प्रोफेसर? पुलिस ने दर्ज किया FIR, खालिस्तानी कनेक्शन का दावा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Ravindra Jadeja:Virat के बाद जडेजा ने भी लिया टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास,कही दिल छू लेने वाली बात
Sanjay Singh : Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA गठबंधन ने बनाया मास्टर प्लान
Lonavala Accident: सैलाब में एक-एक कर बह गया पूरा परिवार...Bhushi Dam के पास हुए हादसा|Video
IND vs SA: T20 World Cup जीतने के बाद जश्न में डूबा India, सड़कों पर दिखा जनसैलाब| Celeberation
IND vs SA: T20 World Cup जीत के बाद Rahul Dravid ने Team India को लेकर क्या कहा