ढाका में फेसबुक पोस्ट के बाद कट्टर मुस्लिम संगठन के हजारों लोगों ने हिंदू गांव पर हमला किया

Published : Mar 18, 2021, 01:55 PM IST
ढाका में फेसबुक पोस्ट के बाद कट्टर मुस्लिम संगठन के हजारों लोगों ने हिंदू गांव पर हमला किया

सार

बांग्लादेश में बंगबंधु की मूर्ति को लेकर चल रहे विवाद में हेफजात-ए-इस्लाम के हजारों समर्थकों ने एक हिंदू गांव पर हमला कर दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता बंगबंधु शेख मुजीबउर रहमान को कट्टरपंथी इस्लामी संगठन राष्ट्रपिता मानने से इनकार कर रहा है।  

ढाका, बांग्लादेश. मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता बंगबंधु शेख मुजीरबउर रहमान के मामले में यहां का कट्टर इस्लामिक संगठन हेफजात-ए-इस्लाम हिंसा पर उतर आया है। बुधवार की सुबह इस संगठन के हजारों समर्थकों ने सुनामगंज के शल्ला अपजिला में एक हिंदू गांव पर हमला कर दिया। इस गांव के एक शख्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट की थी। इसमें उसने बंगबंधु की मूर्ति का विरोध कर रहे हेफजात-ए-इस्लाम के संयुक्त महासचिव मावलाना मुफ्ती मामुनुल हक की आलोचना की थी।

जानें पूरा मामला...
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार हेफजात-ए-इस्लाम के अमीर अल्लामा जुनैदा बाबूनगरी, संयुक्त महासचिव मावलाना मुफ्ती मामुनुल हक और अन्य नेताओं ने सोमवार को डेरई अपजिला में एक सम्मेलन किया था। इसमें बंगबंधु की मूर्ति का विरोध किया गया था। बता दें कि बंगबंधु बांग्लादेश के राष्ट्रपति रहे थे।

हेफजात-ए-इस्लाम के समर्थकों ने हिंदू गांव में हिंसा की। घरों को नुकसान पहुंचाया। इससे पहले संगठन ने धार्मिक हिंसा भड़काने का आरोप लगाकर प्रदर्शन भी किया था। हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझाते हुए फेसबुक पर पोस्ट करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। हबीबपुर यूनियन के अध्यक्ष विवेकानंद मजुमदार बकुल ने कहा कि भीड़ ने हथियारों और लाठियों से हमला किया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तुर्की का ड्रोन, पाकिस्तान की साजिश, भारत का जवाब: ऑपरेशन सिंदूर में कैसे गिराया गया Yiha कामिकेज़?
क्या पाकिस्तान में लोकतंत्र सिर्फ दिखावा है? इमरान खान जेल और मुनीर सुरक्षा पर UN में भारत का हमला