इटैलियन पीएम जार्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी, सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

दुबई में सीओपी28 मीटिंग के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली और अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

 

PM Modi Selfie. जलवायु कार्रवाई पर आयोजित ग्लोबल मीटिंग सीओपी28 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जार्जिया मेलोनी की सेल्फी काफी वायरल हो रही है। इटैलियन प्राइम मिनिस्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पीएम मोदी के साथ की सेल्फी शेयर की है। इटली की पीएम मेलोनी ने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ कैप्शन लिखा- गुड फ्रेंड्स एट सीओपी28।

इटली और भारत के संबंध

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों देशों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासों की सराहना की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सीओपी28 समिट के दौरान पीएम जार्जिया मेलोनी के साथ मुलाकात हुई। हम दोनों देशों के समृद्ध भविष्य के लिए संयुक्त प्रयास जारी रखेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी यूएई के प्रेसीडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, स्वीडिश पीएम क्रिस्टर्सन, तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन, बारबाडोस के प्रधानमंत्री मिया मोटली, फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैंक्रो, यूनाइटेड नेशंस के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटारेस और ब्रिटिश पीएम रिषी सुनक जैसे नेताओं से भी मुलाकात की है।

 

 

सीओपी समिट कब से कब तक

दुबई में सीओपी28 समिट की शुरूआत 28 नवंबर से हुई है और यह 12 दिसंबर तक चलेगा। यूएई की अध्यक्षता में यह ग्लोबल मीटिंग आयोजित की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में हिस्सा लिया। इस हाई लेवल सेगमेंट में यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कंवेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज भी शामिल रहा। वैश्विक जलवायु के मुद्दे पर पीएम मोदी तीसरी बार शामिल रहे हैं। इससे पहले 2015 में पेरिस और 2021 में ग्लास्गो की बैठकों में पीएम मोदी शामिल हो चुके हैं। यूएई में पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का सबसे ज्यादा असर ग्लोबल साउथ के देशों पर पड़ेगा। पीएम ने कहा कि हम हर संभव प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें

COP28 Dubai में सद्गुरु बोले-मिट्टी ही परम एकजुटता की सूत्रधार, हम सब मिट्टी से बनें और मिट्टी में वापस चले जाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें