COP28 WCAS Dubai: पीएम मोदी ने इजरायल के राष्ट्रपति हर्ज़ोग से द्विपक्षीय वार्ता में गाजापट्टी में मानवीय सहायता पर जोर दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने हमास के साथ युद्ध से प्रभावित आबादी के लिए मानवीय सहायता की निरंतर और सुरक्षित डिलेवरी की आवश्यकता की बात दोहराई।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 1, 2023 2:02 PM IST

COP28 WCAS Dubai: COP28 के विश्व जलवायु एक्शन समिट में दुबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से द्विपक्षीय वार्ता की है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमास के साथ युद्ध से प्रभावित आबादी के लिए मानवीय सहायता की निरंतर और सुरक्षित डिलेवरी की आवश्यकता की बात दोहराई। इसके पहले पीएम मोदी ने COP28 के उद्घाटन समारोह में शिरकत किया।

विदेश मंत्रालय ने द्विपक्षीय वार्ता की जानकारी दी

Latest Videos

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पीएम मोदी और इजरायली राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय वार्ता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में COP28 WCAS के मौके पर इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने क्षेत्र में चल रहे इजराइल-हमास संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया। पीएम ने सात अक्टूबर के आतंकवादी हमले में जानमाल के नुकसान पर अपनी संवेदना व्यक्त की। हमलों और बंधकों की रिहाई का स्वागत किया।

बागची ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रभावित आबादी के लिए मानवीय सहायता की निरंतर और सुरक्षित डिलीवरी की आवश्यकता दोहराई। उन्होंने दो-राज्य समाधान, बातचीत और कूटनीति के माध्यम से इज़राइल-फिलिस्तीन मुद्दे के शीघ्र और टिकाऊ समाधान के लिए भारत के समर्थन पर जोर दिया।

इजरायल पर आतंकी हमले की निंदा

पीएम मोदी इजराइल पर आतंकी हमले की निंदा करने वाले पहले वैश्विक नेताओं में से एक थे। भारत ने कहा कि वह इज़राइल पर हमास के हमले को आतंकवादी हमले के रूप में देखता है और उसने हमेशा फिलिस्तीन के एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य राज्य की स्थापना के लिए सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की वकालत की है जो इज़राइल के साथ शांति से रहता है। अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना एक सार्वभौमिक दायित्व है और आतंकवाद से लड़ने की जरूरत है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति से भी मुलाकात

इसके पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से भी मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने कहा कि COP28 की कार्यवाही के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात हुई। विभिन्न मुद्दों पर जुड़ना और चर्चा करना हमेशा अद्भुत होता है।

यह भी पढ़ें:

Big News: पीएम मोदी ने भारत में 2028 में COP33 की मेजबानी का रखा प्रस्ताव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन