फ्रांसीसी नागरिक मिया स्कीम ने बताया कैसे हमास ने उसका जानवरों के डॉक्टर से कराया गया ऑपरेशन

Published : Dec 01, 2023, 06:19 PM IST
Mia Schem

सार

7 अक्टूबर को मिया स्कीम अपने दोस्तों के साथ एक डांस पार्टी में थी। उसी दौरान हमास घुसपैठियों ने उस डांसपार्टी में भी धावा बोला था।

Israel Hamas Ceasefire: इजरायल पर हमास ने 7 अक्टूबर को विभत्स तरीके से हमला करके सैकड़ों लोगों को मार डाला था और कई सौ को बंधक बना लिया था। बंधक अपनी रिहाई के बाद किडनैपिंग के दौर की दास्तां बयां कर रहे हैं। हमास के बंधकों में फ्रांसिसी नागरिक मिया स्कीम भी थी। मिया स्कीम को हाथ में गोली भी लगी थी। हमास ने बेहद कमजोर मिया स्कीम को जानवरों के डॉक्टर से इलाज कराया। जानवरों के डॉक्टर ने ही युवती का ऑपरेशन किया। हालांकि, रिहाई के पहले हमास ने वीडियो में दावा किया था कि वह बंधकों को बेहद अच्छे तरीके से रखा है लेकिन बंधकों ने रिहाई के बाद उन दावों को खारिज कर दिया है।

7 अक्टूबर को मिया स्कीम अपने दोस्तों के साथ एक डांस पार्टी में थी। उसी दौरान हमास ने पांच हजार के आसपास रॉकेट्स छोड़े और उसके लड़ाकों ने घुसपैठ कर कत्लेआम मचाया था। हमास घुसपैठियों ने उस डांसपार्टी में भी धावा बोला था। गोलीबारी के बाद कई लोगों को हमास ने पकड़कर बंधक बना लिया। हालांकि, 54 दिनों के बाद हमास ने मिया स्कीम को गुरुवार को इजरायल और हमास के बीच सीजफायर के दौरान छोड़ दिया है।

इज़राइली पीएमओ ने रिहा किए गए बंधकों के फोटोज जारी किए हैं। उसमें फ्रांसीसी नागरिक मिया स्कीम भी है। वह रिहाई के बाद अपनी मां और भाई के गले लगती हुई दिख रही है। परिजन उससे इजरायल के हेत्ज़ेरिम मिलिट्री बेस पर मिल रहे।

रिहाई के बाद क्या कहा मिया स्कीम ने?

रिहाई के बाद मिया स्कीम का परिवारीजन के साथ एक वीडियो सामने आया है। मिया स्कीम हमास के दावों का खंडन करते हुए बताया कि बंधक बनाए जाने के दौरान उसके हाथ में गोली लगी थी। हमास ने उसके हाथ की सर्जरी पशु चिकित्सक से कराया। उसने बताया कि ऑपरेशन के बाद उसे फिजियोथेरेपी तक नहीं मिली। मिया स्कीम ने बताया कि वह हमास के बताती रही कि वह इजरायली सैनिक नहीं बल्कि फ्रांस की नागरिक है।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने जताई खुशी

मिया के रिहा होते ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने भी खुशी जताई। मैक्रां ने कहा कि मिया स्कीम अब फ्री है। यह बहुत बड़ी ख़ुशी है जिसे मैं उनके परिवार और सभी फ्रांसीसी लोगों के साथ साझा करता हूं।

इजरायल में मारे गए थे करीब 1200 लोग

हमास के इजरायल पर किए गए हमले में कम से कम 1200 लोगों के मारे जाने का दावा इजरायली प्रशासन ने किया। हमास ने 240 लोगों को बंधक भी बनाया था जिसमें कई विदेशी भी शामिल थे। हालांकि, हमास के हमले के बाद इजरायल ने करीब सात सप्ताह तक गाजापट्टी पर बमबारी कर कथित तौर पर हमास के ठिकानों को तबाह किया। इजरायली हमले में 15000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए जबकि गाजापट्टी पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो गया। लाखों लोग बेघर हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

Big News: पीएम मोदी ने भारत में 2028 में COP33 की मेजबानी का रखा प्रस्ताव

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारत पर ट्रंप का 50% टैरिफ खत्म होगा? 3 अमेरिकी सांसदों का चौंकाने वाला प्रस्ताव
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट