चीन के बाद अब दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना वायरस से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 1595 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। कोरोना वायरस के 334 नए मामले सामने आए हैं।
सियोल. दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 334 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 1,595 हो गई। देश के रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र के अनुसार मृतक संख्या अब भी 12 ही है।
सैन्य अभ्यास स्थगित
इस बीच, अमेरिका और दक्षिण कोरिया सेना ने अपने आगामी संयुक्त अभ्यास को गुरुवार को स्थगित कर दिया। ‘कम्बाइंड फोर्सेज कमांड’ ने कहा कि वायरस को लेकर सियोल के बेहद गंभीर स्तर का अलर्ट घोषित करने के बाद यह निर्णय किया गया ।
उसने कहा, ‘‘अगला नोटिस जारी किए जाने तक’’ इसे स्थगित किया जाता है। वुहान शहर से निकाले गए 76 भारतीयों और 36 विदेशियों को बृहस्पतिवार सुबह को अलग रखने के लिए आईटीबीपी के एक केंद्र में ले जाया जा रहा है।