कोरोना से दुनिया में हड़कंप, वैज्ञानिकों ने पहली बार चीन के बाहर प्रयोगशाला में पैदा किया वायरस

आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने चीन में करीब 130 लोगों की जान ले चुके और हजारों लोगों को संक्रमित कर चुके कोरोना वायरस को एक प्रयोगशाला में सफलतापूर्वक विकसित करने का दावा किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2020 4:01 PM IST

मेलबर्न. आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने चीन में करीब 130 लोगों की जान ले चुके और हजारों लोगों को संक्रमित कर चुके कोरोना वायरस को एक प्रयोगशाला में सफलतापूर्वक विकसित करने का दावा किया है। चीन के बाहर ऐसा पहली बार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कामयाबी से इस जानलेवा वायरस से लड़ने में मदद मिल सकती है।

असली वायरस पैदा करने से इलाज ढूंढने में मदद मिलेगी

Latest Videos

पीटर डोहेर्टी इंस्टीट्यूट फॉर इंफेक्शन ऐंड इम्युनिटी के शोधार्थियों ने कहा कि इस सफलता से विश्व भर में वायरस की सटीक जांच करने और उसका इलाज ढूंढने में मदद मिलेगी। यह संस्थान मेलबर्न विश्वविद्यालय और रॉयल मेलबर्न अस्पताल का संयुक्त उपक्रम है। द रॉयल मेलबर्न अस्पताल के जूलियन ड्रूस ने कहा, ‘‘चीनी अधिकारियों ने इस अनूठे कोरोना वायरस का जीन का समूह जारी किया था, जो इस रोग की पहचान करने में मददगार है। हालांकि, असली वायरस हमारे पास होने का मतलब है कि अब हमारे पास जांच की सभी पद्धतियों का सत्यापन करने की क्षमता है जो इस रोग के निदान में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।’’ प्राकृतिक वातावरण के बाहर जो वायरस विकसित किया गया है उसका इस्तेमाल प्रतिरोधी जांच विकसित करने में किए जाने की संभावना है। इससे उन मरीजों में भी वायरस का पता किया जा सकेगा जो लक्षण नजर नहीं आने के कारण खुद के संक्रमित होने की बात से अनभिज्ञ हैं। डोहेर्टी इंस्टीट्यूट के उप निदेशक माइक कैटन ने कहा कि प्रतिरोधी जांच से हम संदिग्ध रोगियों की जांच कर पाने में सक्षम होंगे जिससे हमें इस बारे में कहीं अधिक सटीक तस्वीर पता चल सकेगी कि यह वायरस अन्य चीजों में कितना व्यापक है और इसकी वास्तविक मृत्यु दर क्या है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘यह टीकों के प्रभाव के परीक्षण का आकलन करने में भी मददगार होगा।’’

वायरस से अब तक चीन में 132 लोगों की जा चुकी है जान

घातक कारोना वायरस से चीन में 132 लोगों की मौतें हुई हैं और संक्रमण के करीब 6,000 मामले दर्ज किए गए हैं। चीन के साथ-साथ एशिया में इस वायरस से संक्रमित कई मरीज अब तक मिल चुके हैं। भारत में भी इस वायरस को लेकर काफी एहतियात बरता जा रहा है, ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।


(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

( प्रतिकात्मक फोटो )

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
11 या 12 अक्टूबर, आखिर कब होगा महानवमी व्रत? जानें पूजा का महत्व । Mahanavami
'कांग्रेस या BJP...' रिजल्ट के बाद किसका साथ देंगे इंजीनियर राशिद? । Jammu Kashmir Election Result
असदुद्दीन ओवैसी ने इशारों ही इशारों में BJP को जमकर सुनाया #Shorts #asaduddinowaisi
Yati Narsinhanand Hate Speech पर CM Yogi क्या बोले? महंत का एक और वीडियो हो रहा वायरल