कोरोना वायरस :UAE में संक्रमण की चपेट में आया एक भारतीय, कुल 8 मामलों की हुई है पुष्टि

Published : Feb 11, 2020, 02:48 PM IST
कोरोना वायरस :UAE में संक्रमण की चपेट में आया एक भारतीय, कुल 8 मामलों की हुई है पुष्टि

सार

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय नागरिक कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसी के साथ कुल आठ मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

दुबई. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय नागरिक कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसी के साथ कुल आठ मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

मरने वालों की संख्या 1000 के पार

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि चीन के कोरोना वायरस प्रकोप के चलते मरने वालों की संख्या 1,016 पर पहुंच गई है जबकि 42638 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यूएई स्वास्थ्य एवं बचाव मंत्रालय ने कहा कि भारतीय नागरिक में यह संक्रमण एक अन्य संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से हुआ है।

मंत्रालय ने ट्वीट किया, “स्वास्थ्य एवं बचाव मंत्रालय ने आज यूएई में नये कोरोना वायरस के संक्रमण के आठवें मामले की घोषणा की जो कि एक भारतीय नागरिक है और उसमें यह संक्रमण ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैला जिसमें हाल ही में वायरस की पुष्टि हुई थी।”

वुहान से दुबई आए 4 पर्यटकों में कोरोना वायरस का पता चला 

रविवार को मंत्रालय ने कहा था कि दो नये मरीजों - एक चीनी नागरिक और फिलीपीन के एक नागरिक में इस बीमारी का पता चला है और उनका देश के उच्च स्वास्थ्य मानकों के हिसाब से इलाज किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्र कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों की जानकारी देना जारी रखेंगे।

पिछले हफ्ते वुहान से छुट्टी मनाने दुबई आए एक परिवार के चार लोगों में कोरोना वायरस का पता चला था। पांचवां मरीज भी चीन के शहर से आया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS