दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी, संक्रमित लोगों की संख्या 700 के पार

दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों में बुधवार को 28 फीसदी का इजाफा हुआ और संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 709 हो गई जो एक दिन पहले तक 554 थी

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों में बुधवार को 28 फीसदी का इजाफा हुआ और संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 709 हो गई जो एक दिन पहले तक 554 थी। पूरे महाद्वीप में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले दक्षिण अफ्रीका में हैं। देश ने 21 दिन के लॉकडाउन (बंद) का आदेश दिया है जो बृहस्पतिवार आधी रात से अमल में आएगा।

स्वस्थ्य मंत्री ज़वेली मखिज़े ने सरकारी चैनल एसएबीसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि संक्रमित लोगों की संख्या में कल की तुलना में बढ़ोतरी हुई है और यह अब 709 हो गई है।

Latest Videos

संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने का अंदेशा

उन्होंने ने मंगलवार को संक्रमित लोगों की संख्या 554 बताई थी। उनका अब कहना है कि आगामी एक हफ्ते में संक्रमित लोगों की संख्या और बढ़ने का अंदेशा है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकारी साउथ अफ्रीकन एयरवेज़ ने सभी अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय और घरेलू उड़ानों को स्थगित कर दिया है।

देश का पहला मामला यूरोप से आया था। मंत्री का कहना है कि अब देखने में आया है कि संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैल रहा है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम