कोरोना के कहर के बीच रूस में आया 7.5 की तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

भूकंप के बाद सोशल मीडिया में इससे जुड़े वीडियो सामने आने लगे हैं। एक वीडियो में मॉल में अंदर काफी हलचल देखी जा सकती है। लोग डरकर जान बचाने के लिए भागते नजर आए।

मॉस्को. कोरोना वायरस के कहर के बीच रूस में भयंकर और तीव्र भूकंप आया है। यहां भूकंप ने तबाही मचा दी है। रूस के उत्तरी पेसिफिक आइलैंड में बुधवार को भीषण भूकंप आया है। इसकी रिक्टर स्कैल पर तीव्रता 7.5 मापी गई है और इसके बाद रूस के पूर्व में स्थित कुर्ली आइलैंड में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। साथ ही हवाई में भी अलर्ट जारी किया गया है। 

भूकंप के बाद सोशल मीडिया में इससे जुड़े वीडियो सामने आने लगे हैं। एक वीडियो में मॉल में अंदर काफी हलचल देखी जा सकती है। लोग डरकर जान बचाने के लिए भागते नजर आए।

Latest Videos

 

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, यह भूकंप जापान सुदूर उत्तर में स्थित कुर्ली चेन के सेवेरो के उत्तर-पूर्व में 219 किमी दूर इस भूकंप का केंद्र बताया गया है। यह सतह से 56 किमी गहराई में है।

जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं

अब तक इस भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन पेसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर के अनुसार 1000 किमी के दायरे में भयानक सुनामी का खतरा पैदा हो गया है। अलर्ट में कहा गया है कि इससे पहले भी भूकंप के केंद्र से कई किलोमीटर दूर तक सुनामी का असर देखा गया है।

 

सुनामी का अलर्ट जारी

इसके अलावा अमेरिका के हवाई में भी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सुनामी वॉर्निंग सेंटर अलास्का और अमेरिका को भी होने वाले संभावित नुकसान का आंकलन कर रहा है। दूसरी तरफ जापान में भी अलर्ट जारी किया है और कहा गया है कि समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं। लोगों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम