
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों में बुधवार को 28 फीसदी का इजाफा हुआ और संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 709 हो गई जो एक दिन पहले तक 554 थी। पूरे महाद्वीप में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले दक्षिण अफ्रीका में हैं। देश ने 21 दिन के लॉकडाउन (बंद) का आदेश दिया है जो बृहस्पतिवार आधी रात से अमल में आएगा।
स्वस्थ्य मंत्री ज़वेली मखिज़े ने सरकारी चैनल एसएबीसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि संक्रमित लोगों की संख्या में कल की तुलना में बढ़ोतरी हुई है और यह अब 709 हो गई है।
संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने का अंदेशा
उन्होंने ने मंगलवार को संक्रमित लोगों की संख्या 554 बताई थी। उनका अब कहना है कि आगामी एक हफ्ते में संक्रमित लोगों की संख्या और बढ़ने का अंदेशा है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकारी साउथ अफ्रीकन एयरवेज़ ने सभी अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय और घरेलू उड़ानों को स्थगित कर दिया है।
देश का पहला मामला यूरोप से आया था। मंत्री का कहना है कि अब देखने में आया है कि संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैल रहा है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।