इंसानों के साथ कुत्तों का भी जीवन तबाह कर रहा कोरोना वायरस, हांगकांग में मालकिन से बिछड़ा पालतू कुत्ता

एक प्रवक्ता ने कहा, “लेकिन नाक के और मुंह के नमूनों में कोविड-19 वायरस की हल्की पुष्टि हुई है।” उन्होंने यह नहीं बताया कि पहली ही बार में जानवर की जांच आखिर क्यों की गई। 

हांगकांग. हांगकांग में एक पालतू कुत्ते में कोरोना वायरस का मामूली संक्रमण पाए जाने के बाद उसे पशु केंद्र में अलग-थलग रखा गया है। कृषि, मत्स्य एवं संरक्षण विभाग ने शुक्रवार को कहा कि यह कुत्ता वायरस से प्रभावित 60 वर्षीय महिला का है और उसमें कोई “संबंधित लक्षण’’ नहीं देखे गए।

एक प्रवक्ता ने कहा, “लेकिन नाक के और मुंह के नमूनों में कोविड-19 वायरस की हल्की पुष्टि हुई है।” उन्होंने यह नहीं बताया कि पहली ही बार में जानवर की जांच आखिर क्यों की गई। उन्होंने कहा कि शहर में इस तरह का यह पहला मामला है।

Latest Videos

इस कुत्ते को बुधवार को उसकी मालकिन में संक्रमण का पता चलने के बाद घर से ले जाया गया और अस्पताल के पृथक वार्ड में रख दिया गया। विभाग ने कहा कि इसकी करीब से जांच की जाएगी और उसमें वायरस है या नहीं इसकी पुष्टि के लिए और जांच की जाएगी। कुत्ते को तब तक इस केंद्र में रखा जाएगा जब तक कि उसके नमूनों की जांच निगेटिव नहीं आती।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी