चीन में कोरोना वायरस से 56 लोगों की मौत, भारतीयों के स्वास्थ्य पर बीजिंग स्थित दूतावास की नजर

Published : Jan 26, 2020, 11:41 AM IST
चीन में कोरोना वायरस से  56 लोगों की मौत, भारतीयों के स्वास्थ्य पर बीजिंग स्थित दूतावास की नजर

सार

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास चीन में फैले घातक कोरोनावायरस के मद्देनजर भारतीयों के स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर बनाए है

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास चीन में फैले घातक कोरोनावायरस के मद्देनजर भारतीयों के स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर बनाए है। चीन में भारतीय दूतावास ने दो हेल्पलाइन भी शुरू की हैं, जो लोगों की हर तरह से मदद करने को तैयार हैं। चीन में अभी तक इससे 56 लोग मारे गए हैं और करीब 1,975 मामले सामने आए हैं।

इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है, लेकिन ‘सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम(सार्स) से इसका जुड़ाव खतरनाक है, क्योंकि इससे 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘बीजिंग स्थित हमारा दूतावास भारतीयों के स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर रखे हुए है। कृपया स्थिति की अधिक जानकारी के लिए (ट्विटर पर) @EOIBeijing को देखें । ’’

चीनी अधिकारियों के साथ भी सम्पर्क में है 

उन्होंने बीजिंग में भारतीय दूतावास के ट्वीट को भी रिट्वीट किया। भारतीय मिशन ने ट्वीट किया था , ‘‘बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास वुहान शहर सहित हुबेई प्रांत में भारतीयों के साथ लगातार सम्पर्क में है, विशेषकर छात्र समुदाय के साथ..ताकि उनके स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर रखी जा सके।’’

मिशन ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में उठाए जाने वाले अन्य कदमों एवं प्रक्रिया के संबंध में चीनी अधिकारियों के साथ भी सम्पर्क में है। चीन में भारतीयों की हरसंभव मदद करने के लिए +8618612083629 और +8618612083617 दो हेल्पलाइन भी चालू हैं।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन था Sharif Osman Hadi ? जिसकी मौत पर Bangladesh में मचा तांडव!
Osman Hadi: कौन था बांग्लादेश को आग में झोंकने वाला उस्मान हादी, शेख हसीना से 36 का आंकड़ा