खाने के अभाव में सूखकर हड्डियों का ढांचा बने शेर, जान बचाने के लिए शुरू हुआ अभियान

Published : Jan 25, 2020, 06:36 PM IST
खाने के अभाव में सूखकर हड्डियों का ढांचा बने शेर, जान बचाने के लिए शुरू हुआ अभियान

सार

सूडान की राजधानी खार्तूम के अल-कुरैशी पार्क में शेरों की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है। यहां से कई कुपोषित शेरों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटो में शेर बहुत दयनीय हालत में दिखाई दे रहे हैं।

नई दिल्ली. सूडान की राजधानी खार्तूम के अल-कुरैशी पार्क में शेरों की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है। यहां से कई कुपोषित शेरों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटो में शेर बहुत दयनीय हालत में दिखाई दे रहे हैं। अफ्रीकन शेरों की यह हालत देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखा जा सकता है। जानवरों के अधिकारों की बात करने वाले कई एक्टिविस्ट ने इन शेरों को किसी बेहतर जगह में शिफ्ट करने की बात कही है। 

ओसमान ने शुरू किया अभियान 
खार्तूम के रहने वाले ओसमान सलीह ने इस अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने फेसबुक में #SudanAnimalRescue नाम से अपना कैंपेन शुरू किया और लोगों से मदद करने की अपील की। उन्होंने लिखा "जब मैने इन शेरों को पार्क में देखा तो स्तब्ध रह गया। इनकी हड्डियां बाहर झांक रही हैं। इस मुद्दे पर रुचि रखने वाले सभी लोगों और संस्थाओं से मैं मदद की अपील करता हूं।" 

अंग्रेजी अखबार द गार्जियन की खबर के मुताबिक यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और कई स्थानीय लोग इन शेरों को देखने के लिए पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कुछ इस अंदाज में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। 

पिछले कुछ हफ्तों में हुआ यह हाल 
पार्क के अधिकारियों के मुताबिक जानवरों की यह हालत पिछले कुछ महीनों में ही हुई है। कई जानवरों ने अपना दो तिहाई वजन भी खो दिया है। इन जानवरों के लिए समय पर खाना भी उपलब्ध नहीं हो पाता। अधिकारी अपनी जेब से पैसे खर्च कर इनके खाने का इंतजाम करते हैं। जानवरों को लेकर पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने मदद की और ओसमान ने इसके लिए सभी का शुक्रिया भी अदा किया।  

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बांग्लादेश: उस्मान हादी के नमाज-ए-जनाजा में हिंसा भड़कने का डर, परिवार ने रखी 1 बड़ी डिमांड
कौन था Sharif Osman Hadi ? जिसकी मौत पर Bangladesh में मचा तांडव!