न्यूजीलैंड में नए कोरोना वायरस का खौफ, सबसे बड़े शहर में लगा फिर से लॉकडाउन

न्यूजीलैंड ने पिछले साल दिसंबर में कोरोना मुक्त होने का ऐलान किया था। लेकिन अब 2 महीने बाद यहां कोरोना की फिर से वापसी हुई है। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में तीन दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। यह लॉकडाउन रविवार आधी रात से लागू होगा। यह फैसला शहर में नए कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद लिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2021 3:57 PM IST

वेलिंग्टन. न्यूजीलैंड ने पिछले साल दिसंबर में कोरोना मुक्त होने का ऐलान किया था। लेकिन अब 2 महीने बाद यहां कोरोना की फिर से वापसी हुई है। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में तीन दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। यह लॉकडाउन रविवार आधी रात से लागू होगा। यह फैसला शहर में नए कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद लिया गया। 

न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने शनिवार को कैबिनेट के सदस्यों के साथ बैठक की। इसके बाद ये फैसला लिया गया। 

अभी नए कोरोना के बारे में जानकारी मिलना बाकी
पीएम जेसिंडा ने कहा, वे तब तक सतर्क रहेंगी, जब तक शहर में मिले कोरोना वायरस के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल जाती। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि कोरोना का नया स्ट्रेन पहले से कितना संक्रामक है। 

एक ही परिवार के तीन सदस्य मिले संक्रमित 
ऑकलैंड में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। हालांकि, अभी वायरस के स्ट्रेन की पहचान नहीं की जा सकी है। ऐसे में पीएम जेसिंडा न कहा कि देश के बाकी हिस्सों में प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। ताकि अन्य हिस्सों में लॉकडाउन ना लगाना पड़े। 

पीएम ने अपने सभी प्रोग्राम किए रद्द
उधर, पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने नए मामलों को देखते हुए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वे कोरोना वायरस को रोकने के लिए अहम फैसले लेने के लिए राजधानी लौट आई हैं। 

Share this article
click me!