न्यूजीलैंड में नए कोरोना वायरस का खौफ, सबसे बड़े शहर में लगा फिर से लॉकडाउन

न्यूजीलैंड ने पिछले साल दिसंबर में कोरोना मुक्त होने का ऐलान किया था। लेकिन अब 2 महीने बाद यहां कोरोना की फिर से वापसी हुई है। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में तीन दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। यह लॉकडाउन रविवार आधी रात से लागू होगा। यह फैसला शहर में नए कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद लिया गया। 

वेलिंग्टन. न्यूजीलैंड ने पिछले साल दिसंबर में कोरोना मुक्त होने का ऐलान किया था। लेकिन अब 2 महीने बाद यहां कोरोना की फिर से वापसी हुई है। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में तीन दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। यह लॉकडाउन रविवार आधी रात से लागू होगा। यह फैसला शहर में नए कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद लिया गया। 

न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने शनिवार को कैबिनेट के सदस्यों के साथ बैठक की। इसके बाद ये फैसला लिया गया। 

Latest Videos

अभी नए कोरोना के बारे में जानकारी मिलना बाकी
पीएम जेसिंडा ने कहा, वे तब तक सतर्क रहेंगी, जब तक शहर में मिले कोरोना वायरस के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल जाती। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि कोरोना का नया स्ट्रेन पहले से कितना संक्रामक है। 

एक ही परिवार के तीन सदस्य मिले संक्रमित 
ऑकलैंड में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। हालांकि, अभी वायरस के स्ट्रेन की पहचान नहीं की जा सकी है। ऐसे में पीएम जेसिंडा न कहा कि देश के बाकी हिस्सों में प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। ताकि अन्य हिस्सों में लॉकडाउन ना लगाना पड़े। 

पीएम ने अपने सभी प्रोग्राम किए रद्द
उधर, पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने नए मामलों को देखते हुए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वे कोरोना वायरस को रोकने के लिए अहम फैसले लेने के लिए राजधानी लौट आई हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट