यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर: स्पेन में दोबारा लगा लॉकडाउन, जर्मनी-ग्रीस में तेजी से बढ़ रहे केस

पूरी दुनिया में दहशत फैला चुके कोरोना वायरस का खौफ अब तक कम भी नहीं हुआ था कि यूरोप में इसकी दूसरी लहर भी दिखने लगी है। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्पेन में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2020 10:43 AM IST

लंदन. पूरी दुनिया में दहशत फैला चुके कोरोना वायरस का खौफ अब तक कम भी नहीं हुआ था कि यूरोप में इसकी दूसरी लहर भी दिखने लगी है। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्पेन में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं, ग्रीस में कोरोना संक्रमण के केस तीन महीने के उच्चतर स्तर पर पहुंच गए हैं। अबतक पूरी दुनिया में 1.8 करोड़ लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर दुनियाभर की चिंता बढ़ा सकती है। 

स्पेन में स्थिति हुई गंभीर
सबसे पहले अगर स्पेन की बात करें तो, यहां जून के शुरुआती दिनों में मौत का आकंड़ा शून्य हो गया था, हालांकि कोरोना के केस जरूर सामने आ रहे थे। स्पेन में  1 जून को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 2 लाख 39 हजार 638 थे। कुल मौतों की संख्‍या 27 हजार 127 थी। लेकिन जुलाई के बाद से हर रोज स्‍पेन में कारोना वायरस संक्रमण के 1000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। स्पेन की कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लग गया है, जिससे ये संक्रमण और फैलने का खतरा बढ़ गया है। ताजा आकंड़ों पर नजर डालें तो स्‍पेन में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 28 हजार 499 हैं, साथ ही कुल 3 लाख 52 हजार 847 केस अबतक सामने आ चुके हैं।

Latest Videos

कोरोना के दूसरे चरण में है जर्मनी
जर्मनी में भी कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। जर्मनी के डॉक्टर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष सुजैन जोहना ने भी सचेत करते हुए कहा कि, 'लोगों नें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उठा रखी है, इसलिए ये देश पहले से ही कोरोना के दूसरे फेज में है'। बता दे कि, जर्मनी में हर दिन लगभग 730 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे है। जबकि 2 हफ्ते पहले ये आकंड़ा 460 था। जर्मनी में अबतक कोरोना से 2 लाख 11 हजार 281 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 9 हजार 156 मरीजों की मौत हो चुकी है।

फ्रांस में बढ़े कोरोना के मामले
फ्रांस में भी कोरोना के ताजा मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है,  पिछले 1 हफ्ते के अंदर 7 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हर दिन 1 हजार से 12 सौ तक मामले सामने आ रहे हैं। फ्रांस के वैज्ञानिकों का कहना हैं कि, पहले स्थिति नियंत्रण में थी। लेकिन सर्दियों में कोरोना का दूसरा फेज देखा जाएगा।

ग्रीस में खतरा बढ़ने की चेतावनी
कोरोना को लेकर ग्रीस के प्रधानमंत्री ने साफ चेतावनी दी कि, यदि कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने की बेहद जरुरत है, नहीं तो स्थिति गंभीर हो सकती हैं। हालांकि बारिश के मौसम में ग्रीस ने कोरोना पर नियंत्रण करने में बेहतर काम किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल या ईरान? जानें दोनों देशों में कौन है सबसे ज्यादा ताकतवर, किसके पास कितना हथियार?
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम