
नई दिल्ली. फ्रांस में कोरोना महामारी के बीच बड़ा फैसला किया है। यहां के स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की है कि कोरोना का टेस्ट फ्री में होगा। इतना ही नहीं, डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन और वजह बताने की भी जरूरत नहीं है। जिनमें लक्षण नहीं है, उनका भी कोरोना टेस्ट फ्री में होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना की सेकंड वेव से इनकार किया है।
- स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने कहा, जो भी कोरोना वायरस टेस्ट कराएगा उसे रिफंड मिलेगा। कोरोना के सेकंड वेव पर उन्होंने कहा, हम सेकंड वेव की बात नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस बढ़े हैं। हालांकि पिछले कुछ दिन लगातार 13 हफ्तों तक केसेज घट रहे थे।
फ्रांस में कोरोना के 2.17 लाख से ज्यादा केस
फ्रांस में कोरोना के 2.17 लाख केसेज आ चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना के 1.6 करोड़ केसेज आ चुके हैं। कोरोना से 6,44,000 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के आंकड़ों में अमेरिका पहले नंबर पर है। इसके बाद ब्राजील का नंबर है।
भारत में कोरोना से 30 हजार से ज्यादा मौत
भारत में कोरोना के केस 13 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। मौत का आंकड़ा भी 30 हजार के पार पहुंच चुका है। इसके बाद रूस, दक्षिण अफ्रीका हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।