
नई दिल्ली. पाकिस्तान का आतंकियों के लिए प्रेम किसी से छिपा नहीं है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट ने इस पर एक बार फिर मुहर लगा दी। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में आतंकी और आतंकी संगठन लागतार बढ़ रहे हैं। भारत में भी आतंकी संगठनों की कमान पाकिस्तान के आतंकियों के हाथ में ही है। यह खुलासा यूएन की एनॉलिटिकल सपोर्ट एंड सैंक्शंस मॉनिटरिंग टीम की रिपोर्ट में हुआ है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी आतंकी ही इस्लामिक स्टेट और अलकायदा जैसे बड़े आतंकी संगठनों की कमान संभाल रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में कई ऐसे बड़े आतंकी भी हैं, जो अभी यूएन में ब्लैकलिस्टेड नहीं हैं।
काबुल में गुरुद्वारे हमले का सरगना हुआ गिरफ्तार
हाल ही में अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 25 सिखों की मौत हुई थी। यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-मई में अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने ISIL के सरगना और गुरुद्वारे हमले का मास्टरमाइंड असलम फारुखी को गिरफ्तार किया था। यह अब्दुल्लाह ओरकजई के नाम से भी चर्चित है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ओरकजई पाकिस्तानी आतंकी है। वह वहां के खैबर पख्तूनख्वा का नागरिक है। ओरकजई के साथ सुरक्षाबलों ने ISIL के पूर्व सरगना जियाउल-हक को गिरफ्तार किया था। ये दोनों आतंकी अभी भी ब्लैकलिस्टेड नहीं किया गया है।
अलकायदा की कमान भी पाकिस्तानी आतंकी के हाथ में
भारतीय उपमहाद्वीप में सक्रिय अलकायदा तालिबान के अंडर में काम करता है। इस संगठन को अफगानिस्तान में बैठे पाकिस्तानी आतंकी ऑपरेट करते हैं। इसका मौजूदा चीफ पाकिस्तानी ओसामा महमूद है। यह आतंकी भी यूएन की ग्लोबल लिस्ट में लिस्टेड नहीं है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस संगठन में बांग्लादेश, भारत, म्यांमार और पाकिस्तान के 150 से 200 आतंकी हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान के 12 प्रांतों में अलकायदा अभी एक्टिव है। इसका चीफ भी पाकिस्तानी आतंकी एमन अल-जवाहिरी है। इस संगठन में 400-600 आतंकी हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।