कोरोना संक्रमण की रफ्तार को धीमा करती है ये वैक्सीन, मत्यु दर में भी आती है गिरावट; रिसर्च में दावा

भारत में कोरोना वायरस के 17.6 लाख मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कोरोना को लेकर कई तरह के दावे भी किए जा रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि टीबी के लिए इस्‍तेमाल होने वाली बीसीजी वैक्‍सीन कोरोना के संक्रमण की दर को कम करती है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2020 2:16 PM IST

मुंबई. भारत में कोरोना वायरस के 17.6 लाख मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कोरोना को लेकर कई तरह के दावे भी किए जा रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि टीबी के लिए इस्‍तेमाल होने वाली बीसीजी वैक्‍सीन कोरोना के संक्रमण की दर को कम करती है। अमेरिकन रिसर्च पेपर ने दावा किया है कि बीसीजी किसी कम्‍युनिटी में पहले 30 दिन इन्‍फेक्‍शन का प्रसार धीमा कर देती है। 

अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ साइंस की रिसर्च साइंस ऐडवांसेज नाम के जर्नल में छपी है।। इसमें कहा गया है कि जिन देशों में बीसीजी का टीका अनिवार्य है, वहां कोरोना महामारी के पहले 30 दिनों में कम इंफेक्शन और डेथ रेट दर्ज किया गया है। 

Latest Videos

तो अमेरिका में होतीं सिर्फ इतनी मौतें
रिसर्च के मुताबिक, अगर अमेरिका में बीसीजी वैक्सीन को दशकों पहले अनिवार्य कर दिया जाता तो देश में 29 मार्च तक कोरोना से सिर्फ 468 लोगों की मौत होती। वहीं, अमेरिका में इस तारीख तक 2,467 लोगों की मौत हुई थी। 

कई संक्रामक बीमारियों से बचाता है बीसीजी का टीका
भारत और चीन जैसे कई देशों में बीसीजी का टीकाकरण होता है। इसलिए इन देशों में डेथ रेट अन्य देशों की तुलना में कम है। डॉक्‍टर्स का मानना है कि बीसीजी का टीका कई संक्रमणों से बचाता है। कोरोना वायरस के प्रसार के वक्त से ही बीसीजी टीके के असर को लेकर चर्चा है। हालांकि, कुछ डॉक्टर्स इस बात पर यकीन नहीं करते कि बीसीजी कोरोना से शरीर की रक्षा करता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम