चीन में ड्रैगन फ्रूट में कोरोना मिलने से मचा हडकंप, कई सुपरमार्केट बंद

चीन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, दरअसल यहां पर ड्रैगन फ्रूट में कोरोना वायरस पाया गया है।  ये फ्रूट वियतनाम से आए थे।  विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2022 8:28 AM IST

बीजिंग : दुनियाभर में तेजी से कोरोना वायरस (coronavirus) पैर पसार रहा है।  इससे निबटने के लिए सभी देश कदम उठा रहे हैं।  इसी बीच चीन (china) से चौंकाने वाली खबर आ रही है, दरअसल यहां पर ड्रैगन फ्रूट (dragon fruit ) में कोरोना वायरस पाया गया है। इसके बाद हडकंप मच गया और देशभर के सुपरमार्केट बंद कर दिया गया है।  बता दें कि यह फ्रूट वियतनाम (Vietnam) से आए थे।  हालांकि अब तक खान-पान की चीजों से कोरोना संक्रमण फैलने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।  

9 शहरों में फल की जांच में मिला कोरोना
रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के झेजियांग और जियांग्शी प्रांतों के कम से कम 9 शहरों में फल की जांच में कोरोना वायरस मिला है। फ्रूट में कोरोना वायरस मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है, जिसके चलते देश ने विदेश से आने वाली खाने-पीने की चीजों की जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा फल खरीदारों को क्वारंटाइन होने का निर्देश जारी किया गया है।  बता दें कि चीन में वियतनाम से यह ड्रैगन फ्रूट दिसंबर 2020 में आए थे, जिनमें कोरोना मिला है। इसके बाद यहां 26 जनवरी 2021 तक इसके इंपोर्ट पर बैन लगा दिया गया है। 

चीन में तेजी से बढ़ रहा कोरोना
गौरतलब है कि चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।  बता दें कि चीन की राजधानी बीजिंग में अगले महीने शीतकालीन ओलंपिक होने वाला । हांलांकि, बहुत से देशों इसका जमकर विरोध भी किया है। कई देशों ने तो इसका बहिष्कार भी कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- Covid 19 Update : ब्रिटेन में पहली बार एक दिन में 2 लाख से ज्यादा केस, लेकिन यहां मौतें भारत, अमेरिका से कम

Christmas के बाद Omicron ढा रहा Britain में कहर, पचास हजार से अधिक मेडिकल स्टॉफ संक्रमित

Omicron: सर्दी-खांसी को हल्के में लेने की गलती कतई न करें, WHO ने चेताया-यह मौत का कारण बन सकता है

Share this article
click me!