अमेरिका के मिशिगन में सबसे ज्यादा संक्रमित, स्कूलों में फिर से ऑनलाइन क्लास, थैंक्सगिविंग में नहीं मिलेंगे लोग

क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year) से पहले अमेरिकी (America)परेशान हैं। यहां के मिशिगन राज्य में वायरस का सबसे अधिक प्रकोप है। ऐसे में लोगों को थैंक्सगिविंग और क्रिसमस के अलावा न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर संकट दिख रहा है। 

मिशिगन। कोविड-19 (Covid 19) वैश्विक महामारी (Global Pandemic) की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद अमेरिका (America) में कई लोगों ने इस बार थैंक्सगिविंग (Tnaks giving) के मौके पर एक-दूसरे से मिलने का प्लान बनाया था। लेकिन वायरस (Coronavirus) ने उनकी प्लानिंग पर पानी फेर दिया है। अमेरिका का मिशिगन देश में वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है। यहां के अस्पतालों में मरीजों की संख्या फिर से बढ़ रही है। स्कूल फिर से ऑनलाइन क्लास (Online Class) की तरफ लौट रहे हैं। 

हर दिन 95 हजार तक नए मामले 
अमेरिका में वापस लौट रहे कोविड के 95,000 तक मामले रोज आने लगे हैं। मिनेसोटा, कोलोराडो और एरिजोना के अस्पताल ओवरलोड हो रहे हैं। जिन लोगों ने अभी वैक्सीन नहीं ली है, उनसे यात्रा नहीं करने की अपील की जा रही है। 
क्रिसमस से पहले होने वाली परंपराएं भी घेरे में हैं। लोग सोच में हैं कि वे रिश्तेदारों को बुलाएं या फिर नहीं! अमेरिका में रहने वाले भोपाल के अमित शर्मा कहते हैं कि यहां सबसे बड़ी चर्चा ये है कि क्या वे बड़ा आयोजन कर सकते हैं। क्या वह परिवार के उन लोगों को बुला सकते हैं, जिन्होंने वैक्सीन (Vaccine)नहीं लगवाई है? क्या किसी मेहमान को बुलाने से पहले उन्हें कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट मांगनी चाहिए? finance से जुड़ी एक कंपनी में बतौर डेटा एडमिनिस्ट्रेटर काम करने वालीं 58 वर्षीय क्रेल के परिवार का आयोजन टल गया है। वह परंपरा के मुताबिक टर्की भून रही हैं, सलाद तैयार कर रही हैं, लेकिन यह सब उनका परिवार अकेले करेगा, कोई उनके साथ इस जश्न में कोई शामिल नहीं हो पाएगा। क्रेल की तरह ही कई अमेरिकी इस मौके पर बड़े आयोजन को लेकर असमंजस में पड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें
'मेरे साथ संबंध बनाओ, ठीक हो जाओगी...' ऐसा बोलकर डॉक्टर मरीजों के साथ करता है घिनौनी करतूत, ऐसे खुली पोल
तलाक के बाद Samantha Ruth Prabhu की चमकी किस्मत, इस फिल्म में निभाएंगी बायसेक्सुअल महिला का रोल

 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस