Omicron Update : साउथ अफ्रीका से पहले नीदरलैंड में मिला था ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मरीज!

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका (Soutn Africa) ने वायरस के इस नए स्वरूप (New Variant) के बारे में संयुक्त राष्ट्र (UN) स्वास्थ्य एजेंसी को 24 नवंबर को पहली सूचना दी थी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ओमीक्रोन स्वरूप कहां या कब सबसे पहले सामने आया। वायरस के नए वैरिएंट के बारे में ज्यादा जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2021 2:00 PM IST

ब्रसेल्स। कोरोना वायरस के नया वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) दक्षिण अफ्रीका से पहले नीदरलैंड (Nederland) में मिला था। यह खुलासा किसी और नहीं, बल्कि नीदरलैंड के एक मेडिकल इंस्टीट्यूट ने किया है। साउथ अफ्रीका ने वायरस के बारे में डब्ल्यूएचओ (WHO) को पिछले हफ्ते सतर्क किया था, जबकि यह नीदरलैंड में पहले से था। 
नीदरलैंड के इस खुलासे से विश्व में ओमीक्रोन को लेकर डर और आशंका बढ़ गई है, जबकि वह महामारी के बुरे दौर को पीछे छोड़ चुके होने की उम्मीद कर रहा था। नीदरलैंड के आरआईवीएम हेल्थ इंस्टीट्यूट ने कहा कि उसने 19 नवंबर से 23 नवंबर के बीच के नमूनों में ओमीक्रोन (Omicron) वैरिएंट पाया है। 

WHO ने कहा- स्पष्ट नहीं कहां सबसे पहले मिला 
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने वायरस के इस नए स्वरूप के बारे में संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी को 24 नवंबर को पहली सूचना दी थी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ओमीक्रोन स्वरूप कहां या कब सबसे पहले सामने आया। वायरस के नए वैरिएंट के बारे में ज्यादा जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि इस वैरिएंट से वैश्विक खतरा बहुत अधिक है और शुरुआती सबूतों से पता चलता है कि यह कहीं अधिक संक्रामक हो सकता है। 

Latest Videos

24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में मिला था नया वैरिएंट 
24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से आए यात्री वायरस के इस नए वैरिएंट से संक्रमित मिले थे। उनकी जांच एमर्स्टडम के स्कीफोल एयरपोर्ट पर की गई थी। इस बीच, पूर्वी जर्मनी के शहर लेपझिग में 39 वर्षीय एक ऐसे व्यक्ति के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जो ना तो कभी विदेश गया था ना ही विदेश से आए किसी व्यक्ति के संपर्क में रहा था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev