सिंगापुर में कोरोना की नयी लहर, XBB सब-वेरिएंट का कहर, नवम्बर तक 15 हजार नया केस रोज

सिंगापुर ने 2020 में कोरोना महामारी से सीख लेते हुए लोगों को लापरवाही न बरतने की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने सिंगापुर के लोगों से संक्रमण की नई लहर के बीच व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के साथ अन्य सुरक्षात्मक उपायों को स्वत: ही दैनिक जीवन में शामिल करें।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 15, 2022 12:13 PM IST / Updated: Oct 15 2022, 06:07 PM IST

Covid wave by new variant in Singapore: सिंगापुर COVID-19 संक्रमण की नई लहर के चपेट में है। नवम्बर के मध्य तक सिंगापुर में 15 हजार से अधिक डेली केस के आने की आशंका जताई गई है। सिंगापुर में COVID-19 संक्रमण की यह लहर XBB सब-वेरिएंट की वजह से है। सरकार ने शनिवार को कोरोना संक्रमण पर एडवाइजरी जारी की है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किसी प्रकार से पैनिक न होने की सलाह दी है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले लहर के आधार पर सिंगापुर ने कोविड-19 से निपटने के लिए अपनी स्वास्थ्य क्षमताओं में पर्याप्त वृद्धि की है।

17 से अधिक देशों में XBB सब-वेरिएंट मिला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर में एक्सबीबी अब प्रमुख सबवेरिएंट है। इस वेरिएंट की वजह से 54 प्रतिशत लोकल केस बीते 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच में आए हैं। XBB सब-वेरिएंट पहली बार अगस्त में पता चला। यह वेरिएंट ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, भारत और जापान सहित 17 से अधिक देशों में पाया गया है। 

नवम्बर महीना का मध्य है इस लहर की पीक

स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने कहा कि वर्तमान लहर काफी हद तक एक्सबीबी की वजह से है। यही संक्रमण सिंगापुर में नई लहर लाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड वेव नवंबर के मध्य तक पीक पर पहुंच सकती है। उन्होंने बताया कि यह एक छोटी और तेज लहर हो सकती है। ओंग ने कहा, देश में नवंबर के मध्य तक औसतन लगभग 15,000 दैनिक मामले सामने आने की आशंका है।

लोगों को जारी किया एडवाइजरी, न बरतें लापरवाही

सिंगापुर ने 2020 में कोरोना महामारी से सीख लेते हुए लोगों को लापरवाही न बरतने की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने सिंगापुर के लोगों से संक्रमण की नई लहर के बीच व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के साथ अन्य सुरक्षात्मक उपायों को स्वत: ही दैनिक जीवन में शामिल करें।

ओंग ने कहा कि हम एक्सबीबी लहर और स्वास्थ्य प्रणाली पर पड़ने वाले प्रभाव की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं, यह देखने के लिए कि क्या कुछ सुरक्षात्मक उपाय आवश्यक हैं। सीनियर सिटिजन्स व अस्वस्थ या कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे भीड़-भाड़ वाली इनडोर सेटिंग में मास्क पहनना जारी रखें। वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हल्के फ्लू के लक्षणों के सामने आने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क किया जाना चाहिए। बता दें कि सिंगापुर में 14 अक्टूबर तक COVID-19 के कुल 1,997,847 मामले सामने आए थे। कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,641 दर्ज की गई हैं।

यह भी पढ़ें:

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के ज्योतिष पीठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य के रूप में अभिषेक पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

राजीव गांधी के हत्यारे समय से पहले होंगे रिहा? सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 17 अक्टूबर तक टाली

Big News: चार पहिया में बैठने वाले सभी के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य, 1 नवम्बर से सीटबेल्ट नहीं बांधने पर कार्रवाई

Share this article
click me!