
बीजिंग। पिछले कुछ दिनों से चीन में कोरोना ने कहर बरपा रखा है। हॉस्पिटल से लेकर अंतिम संस्कार वाली जगहों तक लाशों के ढेर लगे हैं। चीन ने अपनी आदत के अनुसार पहले तो कोरोना से हो रही मौत के आंकड़े पर दुनिया से झूठ बोला और उसे काफी कम कर बताया। अब तो चीन ने नाकामी छिपाने के लिए डेटा जारी करना ही बंद कर दिया है।
चीन लाख कोशिश करे, लेकिन वह कोरोना से हो रही मौतों को छिपा नहीं पा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें और वीडियो शेयर की जा रही हैं, जिनसे पता चल रहा है कि चीन में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक दिल दहलाने वाला वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शवदाहगृह के बाहर लाशों की कितनी लंबी लाइन लगी है। किसी ने शव को ठेला पर रखा है तो किसी ने जमीन पर। चीन से इस तरह का भयानक वीडियो पहली बार सामने आया है।
इस वीडियो को हेल्थ एक्सपर्ट एरिक फेगल-डिंग ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि मृतकों के परिजनों को शवों के अंतिम संस्कार करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। एरिक फेगल-डिंग ने ट्वीट किया कि शवदाहगृहों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। लोगों को अपने प्रियजनों का दाह-संस्कार करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
कोरोना की गंभीर लहर की चपेट में है चीन
गौरतलब है कि चीन 1 दिसंबर से कोरोना संक्रमण के गंभीर लहर की चपेट में है। चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन से लीक हुए एक डॉक्यूमेंट के अनुसार चीन के 24.8 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। यह चीन की कुल आबादी का 17.56 फीसदी हिस्सा है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।