पाकिस्तान: अमेरिका ने अपने नागरिकों को चेताया, इस्लामाबाद के मैरियट होटल में नहीं जाएं, हो सकता है आतंकी हमला

अमेरिका को ऐसी सूचना मिली है कि नए साल की छुट्टियों के दौरान पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के मैरियट होटल पर आतंकी हमला हो सकता है। कुछ अज्ञात लोग इसकी प्लानिंग कर रहे हैं। 
 

इस्लामाबाद। अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि इस्लामाबाद के मैरियट होटल में नहीं जाएं। यहां आतंकी हमला हो सकता है। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में आतंकी वारदातों में तेजी आई है। 23 दिसंबर को इस्लामाबाद में एक आत्मघाती बम धमाका हुआ था। 

इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों के मैरियट होटल जाने पर रोक लगा दिया है। अमेरिका को सूचना मिली है कि यहां आतंकी हमला हो सकता है। इसके साथ ही अमेरिकी नागरिकों को इस्लामाबाद के भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है। इन जगहों पर भी आतंकी हमले का खतरा है। 

Latest Videos

मैरियट होटल पर हो सकता है हमला
अमेरिकी दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षा अलर्ट के कारण इस्लामाबाद के मैरियट होटल में जाने से रोक दिया गया है। अमेरिकी दूतावास ने अपने सरकारी कर्मचारियों को पूजा स्थलों पर सतर्कता बरतने और भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने के लिए कहा है। दूतावास ने कहा कि उसे ऐसी सूचना मिली है कि कुछ अज्ञात लोग मैरियट होटल पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। छुट्टियों के दौरान अमेरिकियों पर हमला करने की साजिश रची जा रही है।

23 दिसंबर को हुआ था आत्मघाती बम धमाका
गौरतलब है कि इस्लामाबाद में 23 दिसंबर को आत्मघाती बम धमाका हुआ था। धमाके में एक पुलिस ऑफिसर की मौत हो गई थी। एक पुरुष और एक महिला कार में सवार होकर इस्लामाबाद के पॉश बाजार I-10 एरिया में पहुंचे थे। शक होने पर पुलिस टीम ने कार का पीछा किया और रोककर तलाशी ली। इसी दौरान पुरुष संदिग्ध कार के अंदर गया और धमाका कर दिया। धमाके में उसके साथ आई महिला की भी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में 48 घंटे में आधा दर्जन से अधिक आतंकी हमले, टीटीपी ने कम से कम 6 सुरक्षाकर्मियों को मारा, कई घायल

रेड अलर्ट पर है इस्लामाबाद
आत्मघाती हमले के बाद से इस्लामाबाद में रेड अलर्ट जारी है। सभी सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अमेरिकी दूतावास ने सभी कर्मियों से छुट्टियों में इस्लामाबाद की गैर-जरूरी और अनौपचारिक यात्रा से परहेज करने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें- बर्फ में दफन हुआ आधा अमेरिका,ठंड से ठिठुर कर मरे 28 से अधिक लोग, इस पीढ़ी के सबसे भयंकर बर्फीले तूफान की PICS

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच