विदेशी बाजारों में देशी उत्पादों की मांग समय समय पर दिखने लगती है। इसी तरह से एक बार फिर गाय के गोबर के बने कंडे चर्चा में हैं। दरअसल, अमेरिका के न्यू जर्सी में किराना की दुकानों पर गाय के गोबर से बने कंडे बिक रहे हैं।
न्यू जर्सी. विदेशी बाजारों में देशी उत्पादों की मांग समय समय पर दिखने लगती है। इसी तरह से एक बार फिर गाय के गोबर के बने कंडे चर्चा में हैं। दरअसल, अमेरिका के न्यू जर्सी में किराना की दुकानों पर गाय के गोबर से बने कंडे बिक रहे हैं। इससे पहले ऑनलाइन सॉपिंग साइट अमेजन ने नारियल के छिलके 1400 रुपए के बेंचे थे। न्यू जर्सी में किराने की दुकान पर गोबर से बने कंडे 2.99 डॉलर यानी 215 रुपए में बिक रहे हैं।
न्यू जर्सी में किराना की दुकान पर बिक रहे कंडों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। एक समर नाम के ट्विटर यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मेरे कजिन ने मुझे ये भेजा है। यह न्यू जर्सी में किराना स्टोर पर 2.99 डॉलर में मिल रहा है। मेरा सवाल ये है कि ये देशी गाय का है या यंकी गाय का?'' फोटो पर दिख रहा है कि इसमें लिखा है कि यह धार्मिक उद्देश्य के लिए हैं, खाने के लिए नहीं।
यह पोस्ट देखते ही देखते ट्विटर पर काफी वायरल हो गई। एक यूजर ने लिखा, इसे देखकर में DUNG रह गया।