अमेरिका में किराना स्टोर पर बिक रहे गाय के गोबर से बने कंडे; कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

विदेशी बाजारों में देशी उत्पादों की मांग समय समय पर दिखने लगती है। इसी तरह से एक बार फिर गाय के गोबर के बने कंडे चर्चा में हैं। दरअसल, अमेरिका के न्यू जर्सी में किराना की दुकानों पर गाय के गोबर से बने कंडे बिक रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2019 1:28 PM IST

न्यू जर्सी. विदेशी बाजारों में देशी उत्पादों की मांग समय समय पर दिखने लगती है। इसी तरह से एक बार फिर गाय के गोबर के बने कंडे चर्चा में हैं। दरअसल, अमेरिका के न्यू जर्सी में किराना की दुकानों पर गाय के गोबर से बने कंडे बिक रहे हैं। इससे पहले ऑनलाइन सॉपिंग साइट अमेजन ने नारियल के छिलके 1400 रुपए के बेंचे थे। न्यू जर्सी में किराने की दुकान पर गोबर से बने कंडे 2.99 डॉलर यानी 215 रुपए में बिक रहे हैं। 

न्यू जर्सी में किराना की दुकान पर बिक रहे कंडों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। एक समर नाम के ट्विटर यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मेरे कजिन ने मुझे ये भेजा है। यह न्यू जर्सी में किराना स्टोर पर 2.99 डॉलर में मिल रहा है। मेरा सवाल ये है कि ये देशी गाय का है या यंकी गाय का?'' फोटो पर दिख रहा है कि इसमें लिखा है कि यह धार्मिक उद्देश्य के लिए हैं, खाने के लिए नहीं।

Latest Videos


यह पोस्ट देखते ही देखते ट्विटर पर काफी वायरल हो गई। एक यूजर ने लिखा, इसे देखकर में DUNG रह गया।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vastu Tips: दिवाली के बाद भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी!
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
'हेमंत सोरेन जी कमाल के जादूगर, वह 5 का 7 कर देते हैं'
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!