Davos World Economic Forum में चीन के राष्ट्रपति की चेतावनी, वैश्विक टकराव के हो सकते हैं भीषण नतीजे

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दावोस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की मीटिंग में चेतावनी दी है कि वैश्विक टकराव के भीषण नतीजे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि टकराव से समस्याओं का हल नहीं निकलता है।

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने दावोस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (Davos World Economic Forum) की मीटिंग में चेतावनी दी है कि वैश्विक टकराव के भीषण नतीजे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि टकराव से समस्याओं का हल नहीं निकलता है। वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति और खराब होने से रोकने के लिए आर्थिक नीतियों के बेहतर समन्वय की जरूरत है। चीन दुनिया की इकलौती ऐसी अर्थव्यवस्था है जो मजबूत नतीजे दे रही है। 

शी जिनपिंग ने कहा कि देशों के बीच ठोस समन्वय स्थापित किए जाने की जरूरत है। समृद्ध देशों को जिम्मेदार आर्थिक नीतियों पर अमल करना चाहिए ताकि उनकी गतिविधियों की वजह से विकासशील देशों को नुकसान नहीं हो। अमेरिका का नाम लिए बिना शी जिनपिंग ने कहा कि संरक्षणवाद और मनमाने तरीके से काम करने से किसी का भला नहीं होने वाला है। इससे आखिर में दूसरों के साथ-साथ खुद को भी नुकसान होने वाला है। हमें बिना किसी टकराव के बातचीत के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए। चीन सबको साथ लेकर चलने की नीति पर यकीन रखता है।

Latest Videos

लंबी चलेगी महामारी 
कोरोना महामारी के संबंध में चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि यह महामारी लंबी चलेगी। वायरस के नए वैरिएंट पहले की तुलना में अधिक तेजी से फैल रहे हैं और इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने चुनौती गहरा गई है। उद्योगों के लिए ग्लोबल सप्लाई चेन बाधित हो गया है। चीजों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। ऊर्जा की आपूर्ति पर असर पड़ा है।

शी जिनपिंग ने कहा कि कोरोना महामारी के असर से निपटने के लिए साझा कोशिशें किए जाने की जरूरत है। कोरोना महमारी की शुरुआत के बाद से ही चीन जीरो कोविड पॉलिसी पर अमल कर रहा है। इसकी सीमाएं बाहरी लोगों के लिए बंद हैं, लेकिन पूरी महामारी के दौरान ये पूरी दुनिया के लिए उत्पादन का प्रमुख केंद्र बना रहा है।

बता दें कि ऑनलाइन 'दावोस एजेंडा' शिखर सम्मेलन लगातार दूसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा। COVID-19 महामारी के कारण विश्व आर्थिक मंच ने वार्षिक मीटिंग वर्चुअल आयोजित की है। वर्चुअल प्रोग्राम 17 से 21 जनवरी 2022 तक आयोजित है।

 

ये भी पढ़ें

Davos Agenda summit: पीएम मोदी बोले-भारत कोरोना से मुकाबला करने के साथ आगे बढ़ रहा

Inequality Kills: 99 प्रतिशत लोगों की आय हुई कम, 16 करोड़ से अधिक हुए गरीब, 10 लोगों ने कमाए 111 लाख करोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi