छोटा शकील का दावा- FIT है भाई, पूरी तरह अफवाह है दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर

दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबी सहयोगी छोटा शकील ने दावा किया है कि दाऊद इब्राहिम स्वस्थ है। उसने दाऊद की मौत को अफवाह बताया है।

 

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को लेकर सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक कई तरह की बातें चल रहीं हैं। ऐसी खबरें आईं कि दाऊद की मौत हो गई है। उसे खाने में जहर दिया गया था। दाऊद को गंभीर हालत में कराची के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

दाऊद इब्राहिम दशकों से पाकिस्तान में छिपा बैठा है। पाकिस्तान उसके अपने यहां होने से इनकार करता है। पाकिस्तान के आधिकारिक स्टैंड के अनुसार जब दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है ही नहीं तो कराची में उसका इलाज कैसे हो सकता है और पाकिस्तान में उसे जहर देकर मारने की कोशिश कैसे हो सकती है? लिहाजा पाकिस्तानी मीडिया में दाऊद इब्राहिम को लेकर खबर नहीं चलाई जा रही है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पत्रकार जरूर दाऊद इब्राहिम को जहर देने और मरने की बातें कर रहे हैं।

Latest Videos

इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दाऊद के करीबी छोटा शकील ने दावा किया है कि दाऊद एक हजार फीसदी फिट है। शकील ने कहा है कि दाऊद के बारे में समय-समय पर अफवाहें फैलती रहती हैं। अभी जो बातें सोशल मीडिया पर चल रहीं हैं वे भी सिर्फ अफवाह है।

पाकिस्तान में इंटरनेट बंद

दाऊद को जहर दिए जाने की बात मीडिया में आने के साथ ही रविवार की रात पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया। इससे अफवाहों को और हवा मिल गई। शकील की डी कंपनी को दुनिया में चलाने वाले शकील ने दावा किया है कि जब वह पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम से मिलने गया था तो उसका स्वास्थ्य अच्छा था।

यह भी पढ़ें- हॉस्पिटल में भर्ती दाऊद इब्राहिम के मौत की खबर, पाकिस्तान में इंटरनेट बंद, खाने में दिया गया था जहर

खुफिया सूत्रों ने किया है जहर दिए जाने से इनकार

दरअसल, दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का बड़ा एसेट है। आईएसआई दाऊद के नेटवर्क का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने में करती है। आईएसआई द्वारा पाकिस्तान के कराची में रह रहे दाऊद को सुरक्षा दी जाती है। खुफिया सूत्रों ने इस संभावना से इनकार किया है कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिया जा रहा है। दाऊद इब्राहिम की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे पहरा दिया जाता है। सुरक्षाकर्मियों में उसके खास लोग और आईएसआई के एजेंट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- कौन है वो शख्स, जिसने सरेआम की थी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पिटाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम