छोटा शकील का दावा- FIT है भाई, पूरी तरह अफवाह है दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर

Published : Dec 19, 2023, 11:03 AM ISTUpdated : Dec 19, 2023, 11:28 AM IST
Dawood Ibrahim

सार

दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबी सहयोगी छोटा शकील ने दावा किया है कि दाऊद इब्राहिम स्वस्थ है। उसने दाऊद की मौत को अफवाह बताया है। 

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को लेकर सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक कई तरह की बातें चल रहीं हैं। ऐसी खबरें आईं कि दाऊद की मौत हो गई है। उसे खाने में जहर दिया गया था। दाऊद को गंभीर हालत में कराची के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

दाऊद इब्राहिम दशकों से पाकिस्तान में छिपा बैठा है। पाकिस्तान उसके अपने यहां होने से इनकार करता है। पाकिस्तान के आधिकारिक स्टैंड के अनुसार जब दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है ही नहीं तो कराची में उसका इलाज कैसे हो सकता है और पाकिस्तान में उसे जहर देकर मारने की कोशिश कैसे हो सकती है? लिहाजा पाकिस्तानी मीडिया में दाऊद इब्राहिम को लेकर खबर नहीं चलाई जा रही है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पत्रकार जरूर दाऊद इब्राहिम को जहर देने और मरने की बातें कर रहे हैं।

इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दाऊद के करीबी छोटा शकील ने दावा किया है कि दाऊद एक हजार फीसदी फिट है। शकील ने कहा है कि दाऊद के बारे में समय-समय पर अफवाहें फैलती रहती हैं। अभी जो बातें सोशल मीडिया पर चल रहीं हैं वे भी सिर्फ अफवाह है।

पाकिस्तान में इंटरनेट बंद

दाऊद को जहर दिए जाने की बात मीडिया में आने के साथ ही रविवार की रात पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया। इससे अफवाहों को और हवा मिल गई। शकील की डी कंपनी को दुनिया में चलाने वाले शकील ने दावा किया है कि जब वह पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम से मिलने गया था तो उसका स्वास्थ्य अच्छा था।

यह भी पढ़ें- हॉस्पिटल में भर्ती दाऊद इब्राहिम के मौत की खबर, पाकिस्तान में इंटरनेट बंद, खाने में दिया गया था जहर

खुफिया सूत्रों ने किया है जहर दिए जाने से इनकार

दरअसल, दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का बड़ा एसेट है। आईएसआई दाऊद के नेटवर्क का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने में करती है। आईएसआई द्वारा पाकिस्तान के कराची में रह रहे दाऊद को सुरक्षा दी जाती है। खुफिया सूत्रों ने इस संभावना से इनकार किया है कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिया जा रहा है। दाऊद इब्राहिम की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे पहरा दिया जाता है। सुरक्षाकर्मियों में उसके खास लोग और आईएसआई के एजेंट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- कौन है वो शख्स, जिसने सरेआम की थी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पिटाई

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दुबई में पब्लिक बस में क्यों दिखे भारतीय अरबपति यूसुफ अली? वायरल वीडियो ने सबको चौंका दिया
ब्राउन यूनिवर्सिटी में फाइनल एग्ज़ाम के बीच खूनखराबा, 2 की मौत, कैसे और किसने किया तांडव?