नेपाल में एक ही कमरे में मिली 8 भारतीयों की लाश;जिसने भी देखा रह गया दंग, सामने आई मौत की बड़ी वजह

नेपाल के एक होटल में मंगलवार को 8 भारतीय पर्यटकों के शव बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक मरने वाले सभी केरल राज्य के तिरुअनंतपुरम के निवासी रंजीत और प्रवीण हैं। इसके साथ ही इनकी पत्नियां और 4 बच्चों के शव भी होटल में मिले है। शव को एयरलिफ्ट कर लाया जा रहा है। बताया जा रहा कि गैस लीक से दम घुटने के कारण आठों की मौत हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2020 10:15 AM IST / Updated: Jan 21 2020, 04:05 PM IST

नई दिल्ली. नेपाल के एक होटल में मंगलवार को 8 भारतीय पर्यटकों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि इनकी मौत गैस लीक होने के बाद दम घुटने से हुई। सभी पर्यटक केरल के हैं। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि पर्यटकों के शव काठमांडू से तिरुअनंतपुरम लाए जा रहे हैं।

पत्नी और बच्चों की भी मौत  

Latest Videos

मुरलीधरन ने बताया कि तिरुअनंतपुरम के निवासी रंजीत और प्रवीण के परिवार होटल में मृत पाए गए। दोनों की पत्नियां और 4 बच्चों के शव भी होटल में मिले। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया कि दम घुटने की वजह से इनकी मौत हुई। नेपाल पुलिस ने कहा कि 15 सदस्यीय दल केरल से नेपाल आया था। लौटते वक्त ये लोग एवरेस्ट पैनोरमा रिजॉर्ट में रुके थे।

एक ही कमरे में रूके थे आठों पर्यटक

मैनेजर के मुताबिक, सभी लोग सोमवार रात 9:30 बजे पोखरा रिजॉर्ट में आए। इन लोगों ने कमरे को गर्म रखने के लिए गैस हीटर ऑन किया था। इन लोगों ने 4 कमरे बुक किए थे। 8 लोग एक ही कमरे में ठहरे थे। बाकी अन्य कमरों में। जिस रूम में आठों पर्यटक ठहरे थे, उसके सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद थीं। इन लोगों के साथियों ने सभी के अचेत होने के बारे में जानकारी दी। इसके बाद इन्हें एयरलिफ्ट कर काठमांडू के अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, जानें कब तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन
हरियाणा चुनाव में हार के बाद बोलना भी कांग्रेस के लिए हो गया 'गुनाह'! चुनाव आयोग ने...