डिफेंस एक्सपर्ट ने पाकिस्तान को चेताया, जानें क्यों अपने ही लोगों को दी भारत से रिश्ते सुधारने की नसीहत

पाकिस्तान इस समय अब तक के सबसे खराब आर्थिक हालातों से गुजर रहा है। हालात ये हैं कि पाकिस्तान के पास अब विदेशों से सामान मंगाने तक के लिए पैसा नहीं बचा है। उसका विदेशी मुद्रा भंडार भी घटकर पिछले 8 साल के निचले स्तर यानी 5 अरब डॉलर पर आ गया है।

Defence Expert Advise for Pakistan: पाकिस्तान इस समय अब तक के सबसे खराब आर्थिक हालातों से गुजर रहा है। हालात ये हैं कि पाकिस्तान के पास अब विदेशों से सामान मंगाने तक के लिए पैसा नहीं बचा है। उसका विदेशी मुद्रा भंडार भी घटकर पिछले 8 साल के निचले स्तर यानी 5 अरब डॉलर पर आ गया है। कंगाल हो चुका पाकिस्तान अब दिवालिया होने की कगार पर है। ऐसे में उसी के एक डिफेंस एक्सपर्ट ने भारत की तारीफ करते हुए पाकिस्तान को नींच से जागने की सलाह दी है। यहां तक कि पाकिस्तान के इस रक्षा विशेषज्ञ का साफ कहना है कि मोदी के नेतृत्व में भारत का कद इतना बढ़ चुका है कि न सिर्फ एशिया बल्कि पूरी दुनिया में उसका दबदबा है। 

दिन-ब-दिन बढ़ रहा भारत का कद : 
पाकिस्तान के डिफेंस एक्सपर्ट शहजाद चौधरी ने वहां के अखबार एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून में लिखे एक लेख में साफ कहा है कि भारत का कद दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि अमेरिका भी अब भारत का बेहद करीबी मित्र बन चुका है। वहीं, रूस जैसे ताकतवर देश के साथ भी भारत खुलकर व्यापार कर रहा है। इन दोनों ताकतवर देशों के साथ भारत के जिस तरह संबंध हैं, वैसे किसी के नहीं। 

Latest Videos

अपनी शर्तों पर रूस से तेल खरीद रहा भारत : 
शहजाद चौधरी का कहना है कि भारत अपनी शर्तों पर रूस से तेल खरीद रहा है। रूस और अमेरिका भले एक-दूजे के दुश्मन हैं, लेकिन दोनों ही भारत के बेहद करीब हैं। भारत जिस तरह अपनी नीतियों के मुताबिक आगे बढ़ रहा है, वो उसे आने वाले समय में काफी मजबूती के साथ दुनिया के सामने खड़ा करेगा। 

दुनिया की 5वीं बड़ी इकोनॉमी है भारत : 
अर्थव्‍यवस्‍था में भारत पहले ही ब्रिटेन से आगे हो चुका है। भारत इस वक्त दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन चुका है। अर्थव्यवस्था के लिहाज से 2037 तक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बनने की ओर बढ़ रहा है। विदेशी मुद्रा भंडार में भी वो दुनिया का चौथा बड़ा देश है और उसके पास 600 बिलियन डॉलर का विशाल मुद्रा भंडार हैं। वहीं,  पाकिस्‍तान के पास महज 5 बिलियन डॉलर ही बचे हैं। 

भारत से रिश्ते मजबूत करना ही पाक के लिए बेहतर : 
शहजाद का कहना है कि पाकिस्तान को इस समय चेतने की जरूरत है। पाकिस्तान के लिए यही सही होगा कि वो भारत से अपने राजनीतिक और आर्थिक रिश्ते मजबूत करे। पाकिस्‍तान की सरकार को अब उस दिशा में सोचना होगा, जहां से वो एशिया की बढ़ती आर्थिक तरक्‍की (चीन-भारत) का फायदा उठा सके। भारत से रिश्ते खराब कर पाकिस्तान को कुछ हासिल नहीं होने वाला। मोदी ने दुनिया भर में भारत की छवि मजबूत करने का जो काम किया है वो अब तक कोई प्रधानमंत्री नहीं कर सका।   

ये भी देखें : 

अब 3 हफ्तों तक ही चल सकता है पाकिस्तान का खर्चा, कंगाली की हालत में कर्ज के लिए फिर फैलाए हाथ

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी