
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा दिए गए एक बयान के बाद हड़कंप मच गया है। उनके बयान ने पड़ोसी देश पाकिस्तान की समस्याओं में इजाफा कर दिया है। पाकिस्तान सोचने को मजबूर हो गया है कि आगामी दिनों में क्या होने वाला है।
दिल्ली में सिंधी समाज सम्मेलन में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बोला कि कौन जाने कल फिर सिंध भारत में शामिल हो जाए, बॉर्डर का क्या है बॉर्डर कब बदल जाए कोई नहीं जानता। इसके अलावा सिंधी समाज को लेकर, पाकिस्तान के सिंध को लेकर बहुत सारी बातें बोली। जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से राजनाथ सिंह लगातार पाकिस्तान को लेकर बयान दे रहे हैं उससे पूरे पाकिस्तान में इन दोनों हड़कंप मचा है। विशेषज्ञ अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि राजनाथ सिंह के इस बयानों का क्या अर्थ हो सकता है? इस मामले से जुड़े तमाम सवालों का जवाब विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा दिया गया। उन्होंने अपनी राय दी और बताया कि भविष्य में क्या कुछ होने की संभावनाएं हैं।