पाकिस्तानी पत्रकार का सनसनीखेज दावा: पाक सेना की ‘एसेट’ ने रची जुड़वां आतंकी साजिश-क्या है सच?

Published : Nov 12, 2025, 12:54 PM IST
Delhi islamabad blast pakistan army assets taha siddiqui claim

सार

क्या दिल्ली और इस्लामाबाद ब्लास्ट एक ही स्क्रिप्ट के हिस्से थे? निर्वासित पाकिस्तानी पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने दावा किया कि दोनों हमलों में पाक सेना की ‘संपत्तियाँ’ शामिल थीं। क्या उनके पास सबूत हैं या यह एक और साजिश की गूंज है? 

नई दिल्लीं। 10 और 11 नवंबर के दो दिन-दो देश, दो राजधानी और दो धमाके। दिल्ली के लाल किले के पास और इस्लामाबाद की अदालत के बाहर हुए इन विस्फोटों ने पूरे दक्षिण एशिया को झकझोर दिया।  भारत में जांच एजेंसियां अब भी सबूतों को खंगाल रही हैं, जबकि पाकिस्तान में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ये धमाके किसने और क्यों किए? इसी बीच, पेरिस में निर्वासन का जीवन बिता रहे पाकिस्तानी पत्रकार ताहा सिद्दीकी के एक ट्वीट ने इस पूरे घटनाक्रम को एक नया मोड़ दे दिया है। उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों ब्लास्ट में आत्मघाती हमलावर वही लोग थे जिन्हें पाकिस्तानी सेना अपनी ‘संपत्तियां’ (Assets) कहती है।

ताहा सिद्दीकी का दावा-क्या दिल्ली और इस्लामाबाद हमलों के पीछे एक ही ‘सिस्टम’ है?

पाकिस्तानी पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा-“पिछले 24 घंटों में दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों पर आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया, जिन्हें पाकिस्तानी सेना अपनी संपत्तियाँ कहती है। जब तक जनरल इस्लामी आतंकवाद को घरेलू और विदेश नीति के औज़ार के रूप में इस्तेमाल करते रहेंगे, शांति असंभव है।” उनकी इस छोटी सी पोस्ट ने बड़ा तूफान खड़ा कर दिया। कुछ लोग उनके समर्थन में आ गए, तो कुछ ने कहा कि यह “भारत-पक्षीय बयान” है। लेकिन सवाल यह है-क्या इस दावे में कोई सच्चाई हो सकती है?

 

 

दिल्ली ब्लास्ट: लाल किले के पास कार में धमाका, 13 की मौत, एनआईए जांच में कई शक

10 नवंबर की शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास एक कार में जबरदस्त धमाका हुआ। इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए। आंखों-देखे गवाहों ने बताया कि धमाका इतना ज़ोरदार था कि कई कारें पलट गईं और आसपास का इलाका आग की लपटों में घिर गया।

  • एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने जांच अपने हाथ में ले ली है।
  • फोरेंसिक टीमों ने मलबे से सैंपल लिए हैं और यह जांच चल रही है कि क्या यह आत्मघाती हमला था या कार बम समय से पहले फट गया।
  • जांचकर्ताओं का कहना है कि कार में विस्फोटक पहले से फिट था और ड्राइवर शायद उसे किसी “टारगेट लोकेशन” तक ले जा रहा था।

इस्लामाबाद धमाका: अदालत के बाहर आत्मघाती विस्फोट, टीटीपी ने ली जिम्मेदारी

11 नवंबर को यानी दिल्ली ब्लास्ट के अगले ही दिन, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के G-11 सेक्टर में जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर आत्मघाती विस्फोट हुआ। हमलावर अंदर घुसने की कोशिश में था, लेकिन नाकाम रहा और उसने पुलिस वाहन के पास खुद को उड़ा लिया।

इस हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए।

पाकिस्तान तालिबान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि उनका निशाना “न्यायिक और सुरक्षा अधिकारी” थे। पाकिस्तान सरकार ने इसे एक “बड़ी सुरक्षा विफलता” बताया और जांच के आदेश दिए।

क्या दोनों धमाके महज इत्तेफाक हैं या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा?

  • दोनों विस्फोटों के बीच सिर्फ 24 घंटे का अंतर है।
  • एक भारत की राजधानी में और दूसरा पाकिस्तान की राजधानी में।
  • क्या यह संयोग है? या फिर किसी “अदृश्य हाथ” ने इन दोनों घटनाओं को जोड़ा है?
  • ताहा सिद्दीकी के अनुसार, यह कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि “पॉलिसी-लेवल कनेक्शन” है।
  • वह कहते हैं कि पाकिस्तान के सैन्य जनरल “आतंक को राजनीतिक और रणनीतिक हथियार” के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
  • उनके मुताबिक, इस बार ये ‘संपत्तियाँ’ अपने कंट्रोल से बाहर जा चुकी हैं।

ताहा सिद्दीकी कौन हैं और क्यों माना जाता है उनका बयान अहम?

ताहा सिद्दीकी एक पाकिस्तानी खोजी पत्रकार हैं जिन्होंने कई बार सेना और आईएसआई की नीतियों पर सवाल उठाए। 2018 में उनका इस्लामाबाद में अपहरण करने की कोशिश की गई थी। उसके बाद वह पेरिस भाग गए और वहीं से पाकिस्तान में “सत्ता और आतंकवाद” के गठजोड़ पर रिपोर्ट लिखते रहे। उनकी पोस्ट पर सोशल मीडिया पर हजारों प्रतिक्रियाएं आईं- कई लोगों ने कहा कि “वह सच बोल रहे हैं”, जबकि कुछ ने कहा कि “यह विदेशी एजेंडों की भाषा है”।

क्या पाकिस्तान की ‘एसेट्स’ अब बेकाबू हो गई हैं?

कई यूज़र्स ने लिखा कि पाकिस्तान की सेना ने दशकों से कुछ आतंकी संगठनों को “रणनीतिक संपत्ति” के रूप में इस्तेमाल किया। लेकिन अब वही संगठन, जैसे टीटीपी (पाकिस्तान तालिबान), उन्हीं पर हमला कर रहे हैं। कुछ का मानना है कि इस्लामाबाद ब्लास्ट उसी ‘रिवर्स ब्लोबैक’ का उदाहरण है। वहीं कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि भारत में हुआ दिल्ली ब्लास्ट “क्लोन ऑपरेशन” हो सकता है-अर्थात् किसी नेटवर्क ने जानबूझकर दोनों जगह धमाके करवाए ताकि यह लगे कि भारत और पाकिस्तान एक जैसी स्थिति में हैं।

जांच जारी: NIA और पाक एजेंसियां दोनों उलझी हुई हैं सवालों में

  • भारत में एनआईए ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है,
  • जबकि पाकिस्तान में ISI और FIA यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि हमलावर टीटीपी से जुड़े थे या किसी विदेशी फंडिंग चैनल से।
  • दोनों देशों की जांच एजेंसियाँ अब यह जानने में लगी हैं कि क्या कोई तीसरी ताकत इन दोनों धमाकों के पीछे है।

क्या ताहा का दावा सच साबित होगा?

ताहा सिद्दीकी ने अपने ट्वीट में लिखा था-“जब तक पाकिस्तान के जनरल आतंक को नीति का औजार बनाए रखेंगे, दक्षिण एशिया में शांति नामुमकिन है।” उनका यह वाक्य अब सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में गूंज रहा है। क्या वह सही हैं? या यह सिर्फ एक पत्रकार की चेतावनी है जिसे नजरअंदाज कर दिया जाएगा?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह