करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में कथित डांस और शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की नाराजगी भी देखी जा रही है लोग एक्शन की मांग कर रहे हैं।
पाकिस्तान में सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में हुई एक हरकत के बाद नाराजगी सामने आ रही है। यहां कथिततौर पर डांस पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें शराब के साथ मांसाहार भी परोसा गया। इसको लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है। बीजेपी नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना की निंदा की है। उनका कहना है कि यह सिख समुदाय का अपमान है। रिपोर्ट के अनुसार गुरुद्वारा परिसर में 18 नवबंर 2023 को डांस पार्टी आयोजित हुई थी।