मौसम का कहर: तूफान से 7 लोगों की मौत, भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी

Published : Apr 04, 2025, 10:05 AM IST
America Storm Death

सार

America Storm: अमेरिका में अचानक बदले मौसम ने लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। मध्य-पश्चिम और दक्षिणी राज्यों में आए भीषण तूफान ने भारी तबाही मचा दी है।

America Storm: अमेरिका के दक्षिणी और मध्य पश्चिमी राज्यों में मौसम कहर बरपा रहा है। इस विनाशकारी तूफान के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज हवाओं ने कई घरों की छतें उड़ा दीं, पेड़ जड़ से उखड़ गए और बिजली के खंभे धराशायी हो गए जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। इस तूफान की चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो गई है।

दक्षिण के क्षेत्रों में तूफान ने मचाई तबाही

मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है। साथ ही भारी बारिश और संभावित बाढ़ को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौजूदा हालात भयावह हैं और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। ओक्लाहोमा से इंडियाना तक बवंडरों ने तबाही मचा दी है जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। टेनेसी के गवर्नर बिल ली ने हालात को भयावह बताते हुए कहा कि तलाशी और बचाव अभियान जारी है क्योंकि कई लोग अभी भी मुसीबत में फंसे हुए हैं।

 

 

NWS ने दी बड़ी चेतावनी

राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने चेतावनी दी है कि बिगड़ते मौसम के कारण कई राज्यों में अचानक बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मध्य अमेरिका में शनिवार तक लगातार भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। अगले चार दिनों में एक फीट (30 सेंटीमीटर) से अधिक बारिश होने की संभावना है, जिससे हालात और भी भयावह हो सकते हैं। प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में बचाव दलों को हाई अलर्ट पर रखा है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: Donald Trump की संपत्ति में भारी उछाल, जानें कैसे हुआ इतना भयानक इजाफा?

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?