वीकेंड में तलाक? जानिए 'तलाक होटल' का अनोखा कॉन्सेप्ट

नीदरलैंड में एक अनोखा 'तलाक़ होटल' शुरू हुआ है जहाँ शुक्रवार को चेक-इन करके रविवार को तलाकशुदा होकर चेक-आउट कर सकते हैं। जानिए इस नए ट्रेंड के बारे में।

छोटी-छोटी बातों पर वैवाहिक जीवन में दरार आने के इस दौर में तलाक (divorce) का एक नया और हैरान कर देने वाला ट्रेंड सामने आया है। तलाक के लिए महीनों, सालों इंतजार करने की जरूरत अब नहीं रही। एक वीकेंड में ही आपका तलाक का काम पूरा हो सकता है। नीदरलैंड (Netherlands) में एक नया बिजनेस (Business) रफ्तार पकड़ रहा है। शुक्रवार को शादीशुदा होकर होटल में चेक इन करें और रविवार को तलाकशुदा होकर होटल से चेक आउट करें। 

तलाक होटल (Divorce Hotel) : इस होटल को 33 साल के उद्यमी जिम हॉफेन्स ने शुरू किया है। इस होटल में आपको तलाक पैकेज मिलता है। वकील, मध्यस्थों की टीम, होटल में आपका इंतजार करती है। आप जैसे ही शुक्रवार को होटल जाते हैं, आपके सभी दस्तावेजों की जांच शुरू हो जाती है। रविवार को आप तलाकशुदा होने का दस्तावेज लेकर होटल से बाहर आ सकते हैं। इसके लिए एक निश्चित दर तय की गई है।

Latest Videos

तलाक होटल से आपको क्या फायदा? : यह होटल तलाक लेने के इच्छुक जोड़ों के लिए काफी सुविधाजनक है। आपको तलाक के लिए बार-बार कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। सालों इंतजार नहीं करना पड़ता। तलाक के काम को बिना किसी तनाव के जल्दी और शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए, कानूनी सलाह, मानसिक सहयोग और मध्यस्थता, सब कुछ होटल में एक ही बार में उपलब्ध कराया जाता है। 

दूसरे देशों में भी शुरू होगा होटल : यह होटल नीदरलैंड के हार्लेम शहर में है। इसे द सेपरेशन इन (The Separation Inn) भी कहा जाता है। नीदरलैंड में यह होटल काफी मशहूर है। अब तक 17 जोड़े यहां तलाक ले चुके हैं। इनमें से 16 लोग खुशी-खुशी, बिना किसी समस्या के अलग हुए हैं। इस होटल के मालिक जिम हॉफेन्स अपने बिजनेस को दूसरे देशों में फैलाने की सोच रहे हैं। अमेरिका में भी जल्द ही यह सेवा उपलब्ध होगी। न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स के बड़े होटलों को इसके लिए चुना जा रहा है।

अमेरिका के वकील क्या कहते हैं? : जिम हॉफेन्स के इस बिजनेस का कुछ लोगों ने विरोध भी किया है। यह आइडिया जितना आकर्षक है, उतना ही अव्यवहारिक भी है। तलाक का समय बहुत भावुक होता है और सब कुछ दो दिन में निपटाना इतना आसान नहीं होता। इसे एक बिजनेस, पैकेज के रूप में देना सही नहीं है, ऐसा अमेरिका के एक वकील ने कहा है। 

बड़ा बिजनेस बन गया है तलाक : भारत में ही तलाक लेने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। अमेरिका में तो यह एक बड़ा बिजनेस बन गया है। तलाक उद्योग 175 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। हर साल अमेरिका में 1.2 मिलियन लोग तलाक के लिए अर्जी देते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह डिवोर्स होटल काफी मददगार साबित होगा। अमेरिका में धमाका करने के लिए यह होटल तैयार हो रहा है। भारत में हर साल 43 हजार लोग तलाक के लिए अर्जी देते हैं। अमेरिका से तुलना करें तो यह कम लगता है, लेकिन भारत के लिए यह एक बड़ी संख्या है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts