ये कैसी लापरवाही! ऑपरेशन थियेटर में मरीज, सर्जरी छोड़ जूम मीटिंग करने लगा डॉक्‍टर, देखें Video

Published : Mar 01, 2021, 11:43 AM IST
ये कैसी लापरवाही! ऑपरेशन थियेटर में मरीज, सर्जरी छोड़ जूम मीटिंग करने लगा डॉक्‍टर, देखें  Video

सार

डॉक्‍टर ऑपरेशन थियेटर में मौजूद होकर जूम पर वर्जुअल कोर्ट में सुनवाई के लिए उपस्थित हो जाता है। डॉक्‍टर की ये हरकत लोगों को नागवार गुजरी और इसे डॉक्‍टर का गैरजिम्मेदाराना रवैया बताया जा रहा है। 

वर्ल्ड डेस्क। डॉक्‍टर को धरती का भगवान कहा जाता है। मरीज एक डॉक्‍टर पर पूरा भरोसा करता है तभी खुद को डॉक्‍टर के हवाले कर देता है ताकि डॉक्‍टर मरीज की बीमारी को दूर कर उसे पूरी तरह से ठीक कर सके। लेकिन सोशल मीडिया पर अमेरिका के एक डॉक्‍टर का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां डॉक्‍टर ऑपरेशन थियेटर में मौजूद होकर जूम पर वर्जुअल कोर्ट में सुनवाई के लिए उपस्थित हो जाता है। डॉक्‍टर की ये हरकत लोगों को नागवार गुजरी और इसे डॉक्‍टर का गैरजिम्मेदाराना रवैया बताया जा रहा है।

सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए। 

 

वीडियो में क्या है?
वीडियो में एक डॉक्‍टर है जो ऑपरेशन थियेटर में है। डॉक्‍टर ग्रीन ने सर्जरी के दौरान पहनने वाले कपड़े पहने हुए हैं मास्क लगाया हुआ है और ग्लब्स भी पहने हुए हैं। जैसे ही डॉक्‍टर की सुनवाई का समय हुआ डॉक्‍टर जूम पर वर्चुअल कोर्ट में सुनवाई के लिए उपस्थित हो गया। जैसे ही डॉक्‍टर  सुनवाई के लिए पेश हुए तो क्‍लर्क ने उनसे पूछा, 'क्‍या आप सुनवाई के लिए उपस्थित हैं? ऐसा लग रहा है कि आप अभी ऑपरेशन रूम में हैं।' जिस पर डॉक्‍टर ग्रीन ने कहा कि हां वह सर्जरी कर रहे हैं लेकिन सुनवाई के लिए उपस्थित हैं। वहीं जब पीठासीन अधिकारी ने मरीज के इस बारे में बात की तो डॉक्‍टर ग्रीन ने कहा कि उनके साथ एक और सर्जन हैं जो सर्जरी कर रहे हैं। 

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने डॉक्‍टर के प्रति नाराजगी जाहिर की है। गैरजिम्मेदाराना रवैया बताकर डॉक्‍टर के लाइसेंस रद्द करने की बात तक की जा रही है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तुर्की का ड्रोन, पाकिस्तान की साजिश, भारत का जवाब: ऑपरेशन सिंदूर में कैसे गिराया गया Yiha कामिकेज़?
क्या पाकिस्तान में लोकतंत्र सिर्फ दिखावा है? इमरान खान जेल और मुनीर सुरक्षा पर UN में भारत का हमला