अब सिर्फ एक खुराक से ही ठीक हो जाएगा कोरोना, अमेरिका ने दी इस वैक्सीन को मंजूरी

अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के तमाम देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे हैं। ऐसे में एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने एक टीका विकसित किया है। इसे अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2021 2:12 PM IST

वॉशिंगटन. अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के तमाम देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे हैं। ऐसे में एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने एक टीका विकसित किया है। इसे अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। खास बात ये है कि इस वैक्सीन की सिर्फ 1 डोज की जरूरत पड़ेगी। जबकि अन्य वैक्सीन में दो खुराक दी जाती हैं। 

अमेरिका में यह तीसरी वैक्सीन है, जिसे मंजूरी दी गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह कोरोना संकट को खत्म वाले एक और कदम है। उन्होंने कहा, यह सभी अमेरिकी नागरिकों के लिए उत्साहजनक खबर है। 

कोरोना से तेजी से निपटेंगे
जो बाइडेन ने कहा, हम जानते हैं कि जितने अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा, उतनी तेजी से हम इस वायरस से निपट पाएंगे। इससे हमारी अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आ जाएगी। अपने प्रियजनों और मित्रों से मिल पाएंगे। इतना ही नहीं बाइडेन ने लोगों से कोरोना के नए स्ट्रेन से सावधान रहने की अपील की। 

रेफ्रिजरेटर में सुरक्षित रखा जा सकता है टीका
जॉनसन एंड जॉनसन टीके की कई खासियतें हैं। एक तो यह कि इसमें सिर्फ एक खुराक की जरूरत है। इस टीकों को महीनों तक रेफ्रिजरेटर में सुरक्षित रखा जा सकता है। अमेरिका में इससे पहले फाइजर और मॉडर्ना को मंजूरी मिल चुकी है। 

अमेरिका में मंजूरी मिलने के बाद जॉनसन एंड जॉनसन ने यूरोप और WHO से अपने टीके के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मांग रही है। 

Share this article
click me!