White House में ट्रंप के साथ तीखी बहस के बाद जेलेंस्की का पहला रिएक्शन आया सामने

Published : Mar 01, 2025, 08:51 AM IST
 Ukraine President Volodymyr Zelenskyy (File Photo/ANI)

सार

Donald Trump-Zelensky Clash:अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में तीखी बहस हुई। ट्रंप ने यूक्रेन के प्रति अधिक समर्थन की मांग पर नाराजगी जताई है। 

Donald Trump-Zelensky Clash: व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में शुक्रवार (28 फरवरी) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई। ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका का आदर न करने का आरोप लगाया। इस बीच जेलेंस्की ने कहा कि वे चाहते हैं कि ट्रंप यूक्रेन के प्रति अधिक समर्थन दिखाएं।

बैठक के बाद जेलेंस्की ने कही ये बात

फॉक्स न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा, "हम अमेरिका को अपना साझेदार बनाए रखना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि ट्रंप वास्तव में हमारे पक्ष में रहेंगे।" एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि यूक्रेन तब तक रूस के साथ शांति वार्ता नहीं करेगा जब तक उसे भविष्य में किसी भी आक्रमण से सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती।

शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने स्वीकार किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस दोनों पक्षों के लिए अच्छी नहीं रही। उन्होंने कहा कि ट्रंप को यह समझने की जरूरत है कि यूक्रेन रूस के प्रति अपने रवैये को एक पल में नहीं बदल सकता।

इस विवाद के चलते अमेरिका और यूक्रेन के बीच संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। एक अमेरिकी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि जेलेंस्की को देश छोड़ने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि ओवल ऑफिस में बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बातचीत के दौरान ट्रंप ने सख्त लहजे में कहा, "या तो सौदा करें, वरना हम बाहर हो जाएंगे।"

यह भी पढ़ें: "समझौता करो या हम..." ओवल ऑफिस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस