ट्रंप ने लोगों को दिया बड़ा झटका, विदेश में बनी कारों पर लगेंगे इतने प्रतिशत टैरिफ, मची खलबली

सार

Tariff On Foreign Cars: ट्रंप ने विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। इससे व्यापारिक साझेदारों से तनाव बढ़ने की आशंका है और व्यवसायों के लिए परेशानी बढ़ सकती है।

Tariff On Foreign Cars: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर लोगों को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने विदेशी निर्मित वाहनों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की। व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप ने इन वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है। ट्रंप के इस फैसले के कारण व्यापारिक साझेदारों के साथ तनाव बढ़ने की संभावना है।

निर्मित कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला

व्हाइट हाउस में एक बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सभी विदेशी निर्मित कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का निर्णय ले रहे हैं। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यदि कारें संयुक्त राज्य अमेरिका में निर्मित हैं, तो उन पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा। बता दें कि यह नियम 2 अप्रैल से प्रभावी होगा और विदेशी निर्मित कारों और हल्के ट्रकों पर मौजूदा टैरिफ के अलावा लागू होगा।

Latest Videos

स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर भी लगाया टैरिफ

राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद ट्रंप ने पहले ही प्रमुख व्यापारिक साझेदारों जैसे कनाडा, मैक्सिको और चीन से आयातित सामानों पर टैरिफ लगाया है। उन्होंने स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर भी 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है।

यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया के जंगल में लगी आग, 18 लोगों की मौत, हेलीकॉप्टर भी हुआ क्रैश

व्यवसायों के लिए बड़ी परेशानी

अतिरिक्त शुल्क की यह नीति उन व्यवसायों के लिए एक और परेशानी का कारण बनेगी, जो पहले से ही मौजूदा शुल्क और नीतियों के कारण मुश्किलें झेल रहे हैं। इस मुद्दे पर अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इससे उत्पादकों की लागत बढ़ सकती है। अगर कंपनियां इन अतिरिक्त लागतों को सहन नहीं कर पातीं, तो उन्हें यह अतिरिक्त खर्च उपभोक्ताओं से वसूलना पड़ सकता है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन