
South Korea Forest Fire: दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है। इस आग के लपटों में आकर 18 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी दक्षिण कोरिया के आंतरिक और सुरक्षा मंत्रालय ने दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग बुझाने के प्रयास में लगा एक हेलिकॉप्टर भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है, और इसकी वजह की जांच की जा रही है।
देश के राष्ट्रपति हान डक सू ने इस घटना को गंभीर चुनौती बताया और कहा, “यह हमारे देश के इतिहास में अब तक जंगलों में लगी सबसे बड़ी आग है।” आग के बाद, 23,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके अलावा आग की चपेट में कई ऐतिहासिक स्थल भी आ गए हैं जिनमें एक 1300 साल पुराना बौद्ध मंदिर भी शामिल है। आग के कारण ये मंदिर भी पूरी तरह धव्स्त हो चुका है।
कोरिया वन सेवा ने बुधवार को बताया कि बचाव कार्य जारी हैं और यह संभावना जताई जा रही है कि हेलीकॉप्टर में केवल एक पायलट था। अग्निशमन दल दक्षिण कोरिया के दक्षिणी इलाकों में लगी भीषण आग को बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। आग से जुड़ी घटनाओं में 200 से ज्यादा इमारतों के नष्ट होने की खबर भी सामने आई है।
यह भी पढ़ें: 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी Mehul Choksi को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इस देश में रह रहे हैं भगोड़े कारोबारी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।