Donald Trump On Tariff: 1 अप्रैल से टैरिफ नहीं लगाएगा अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप ने बताई इसके पीछे की बड़ी वजह

Published : Mar 05, 2025, 11:10 AM IST
donald trump on tariff

सार

Donald Trump On Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अप्रैल को टैरिफ लगाने का फैसला टाल दिया है। अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे है कि आखिर अमेरिका एक अप्रैल से टैरिफ क्यों नहीं लगा रहा।

Donald Trump On Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अप्रैल से टैरिफ लगाने की बात कही थी लेकिन बाद में ने इसे स्थगित कर दिया और नई तारीख चुनी। आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल में पहली बार कांग्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि 1 अप्रैल से अमेरिका टैरिफ नहीं लगाएगा। अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे है कि आखिर अमेरिका 1 अप्रैल से टैरिफ क्यों नहीं लगा रहा।

1 अप्रैल को नहीं लगेगा टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में 1 अप्रैल को टैरिफ लगाने से बचने का कारण यह बताया कि 1 अप्रैल को 'फूल डे' होता है, और वह नहीं चाहते थे कि दुनिया यह सोचे कि वह मजाक बना रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने 2 अप्रैल से टैरिफ लगाने का फैसला किया, ताकि कोई भ्रम न हो। ट्रंप ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि जो देश जितना टैरिफ लगाएगा, हम उनपर उतना ही टैक्स लगाएंगे। उन्होंने भारत, चीन, कनाडा, और मैक्सिको जैसे देशों का नाम लेकर यह संदेश दिया कि उनकी सरकार अन्य देशों के खिलाफ व्यापारिक असमानता को लेकर सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: "समय आ गया है कि इस युद्ध को...," रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधन के दौरान भारत को लेकर कही ये बात

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, "मैं इसे 1 अप्रैल से लागू करना चाहता था, लेकिन मैं नहीं चाहता था कि लोग मुझे अप्रैल फूल डे का आरोप लगाएं। ट्रंप ने इस दौरान यह भी बताया कि यूरोपीय संघ चीन, ब्राजील, भारत जैसे देशों ने अमेरिका पर काफी अधिक टैरिफ लगाया है, जो उनके अनुसार उचित नहीं है। उन्होंने विशेष रूप से भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत ऑटोमोटिव उत्पादों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाता है जो कि उनके मुताबिक एक गलत और अनुचित तरीका है।

ट्रंप ने यह भी बताया कि उनके प्रशासन ने कनाडा और मैक्सिको से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क और चीन से आयातित वस्तुओं पर 20 प्रतिशत शुल्क बढ़ा दिया है, जो मंगलवार से प्रभावी हो चुका है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?