
नई दिल्ली। मेजर रिपब्लिकन और MAGA चीफ डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक कांग्रेसवुमन इल्हान उमर को लेकर एक बार फिर तीखा बयान दिया है। ट्रंप का आरोप है कि उमर अपने भाई से शादी करके अमेरिका आई थीं और अब अमेरिका में कांग्रेस में काम कर रही हैं। ट्रंप का कहना है कि उन्हें सोमालिया वापस भेज देना चाहिए। ट्रंप ने Politico के साथ इंटरव्यू में कहा, "मैं ऐसे लोगों को देखना चाहता हूं जो देश में योगदान दें। मैं ऐसी औरत नहीं देखना चाहता जो अपने भाई से शादी करके अंदर आए और फिर शिकायत करने के अलावा कुछ न करे। उसे वापस भेज दो, अपना देश ठीक करे।" इस बयान ने फिर से अमेरिका में इल्हान उमर के खिलाफ विवाद को हवा दी है। ट्रंप ने सोमालिया को दुनिया के सबसे खराब देशों में से एक बताया और मिनेसोटा में सोमालियाई समुदाय से जुड़े हालिया मामलों को भयानक कहा है।
ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन पर रिपोर्टरों से कहा कि, "सोमालिया में एक कांग्रेसी घूमती है और कहती है कि वह अपने भाई से शादी करके आई। अगर यह सच है तो उसे कांग्रेसी नहीं होना चाहिए और हमें उसे बाहर निकाल देना चाहिए।"
उमर 1995 में अमेरिका आई थीं और नेचुरलाइज्ड नागरिक बनीं। कानूनी रूप से उन्हें तब तक डिपोर्ट नहीं किया जा सकता जब तक सरकार कोर्ट में यह साबित न कर दे कि उन्होंने नैचुरलाइजेशन के दौरान जानबूझकर झूठ बोला या ज़रूरी जानकारी छुपाई। उमर ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया है और कहा कि उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इल्हान ने 2009 में अपने जेनेटिक भाई से शादी की थी, और 2017 में तलाक ले लिया। यह मामला ट्रंप द्वारा लगातार उठाया जा रहा है। साथ ही, पूर्व DOGE लीडर एलन मस्क ने भी इल्हान पर आरोप लगाया कि वह मिनेसोटा में अपना वोटर बेस बढ़ाने के लिए सोमालियों को “इम्पोर्ट” कर रही हैं। इसने अमेरिका में सोमालियाई समुदाय के प्रति विभाजन को और बढ़ा दिया है।
ट्रंप ने मिनेसोटा में टेम्पररी प्रोटेक्टेड स्टेटस (TPS) खत्म करने की भी घोषणा की है। इसका मतलब है कि कई सोमालियाई प्रवासी अब अमेरिका में अस्थायी सुरक्षा और रोजगार की सुविधाओं से वंचित हो सकते हैं। इस पर डेमोक्रेट्स और इल्हान उमर ने विरोध जताया और कहा कि यह समुदाय अमेरिकी समाज में योगदान दे रहा है। लेकिन ट्रंप और उनके समर्थक इसे धोखाधड़ी और वोटर मैनिपुलेशन का हिस्सा बता रहे हैं।
इल्हान उमर का मामला दिखाता है कि अमेरिका में प्रवासी समुदाय, खासकर सोमालियाई लोगों को लेकर राजनीतिक तापमान तेज़ है। ट्रंप, मस्क और रिपब्लिकन समर्थकों द्वारा उठाए गए ये सवाल- क्या अमेरिका में न्यायिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर दबाव बढ़ा सकते हैं? क्या प्रवासियों को लगातार टारगेट करना अमेरिकी समाज में नई विभाजनकारी राजनीति को जन्म दे रहा है? इल्हान उमर खुद कहती हैं कि उनका मामला छोटा है और उन्हें कहीं भी रहने का अधिकार है। लेकिन अमेरिकी मीडिया, सोशल मीडिया और राजनीतिक दल इस विवाद को लगातार उभार रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।